Minahil Malik Viral Video, MMS Leak Case | इन दिनों एक एक्ट्रेस की खूब चर्चा हो रही है। आपको बता दें की Pakistani TikTok sensation Minahil Malik ने एक बार फिर इंटरनेट का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
Minahil Malik Viral MMS Video Case
Minahil Malik का MMS लीक होने के बाद वो विवादों से घिर गयीं थी तो वहीं उन्हें इसके चलते काफी लोकप्रियता भी मिली थी। लोगो का यहां तक कहना है कि उन्होंने अपना एमएमएस जानबूझ कर वायरल किया था, ताकि पॉपुलैरिटी गेन हो सके। कुछ यूजर्स का मानना है कि वो इसके थ्रू बॉलीवुड में एंट्री मरना चाहती हैं।
Minahil Malik Viral Video | एक बार फिर वायरल हुआ वीडियो
इस बार Minahil Malik का Dance Video वायरल हो गया है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो पुरानी पोस्ट है, Minahil Malik को ‘Megan Thee Stallion’ के ट्रैक ‘Mamushi’ पर जोरदार तरीके से डांस करते हुए देखा जा सकता है।
Minahil Malik की पॉपुलैरिटी में उछाल हाल ही में एक कथित Leak MMS Video से जुड़े विवाद के बाद आया है। वायरल एमएमएस वीडियो में Minahil Malik को कथित तौर पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है। Minahil Malik के वीडियो के वायरल होने के बाद इंटरनेट में आग सी लग गई। Minahil गूगल में ट्रेंड करने लगी।
AMU Minority Status: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की सुप्रीम कोर्ट में जीत
कई लोगो ने उनके वीडियो को फेक बताया तो कइयों ने पब्लिसिटी स्टंट बताया। तीस साल की Minahil इसके बाद लगातार चर्चा में है। हालांकि Minahil ने इस वीडियो को फेक बताया। आपको बता दें कि इसको लेकर पाकिस्तानी अभिनेत्री मिशी खान जैसी बड़ी हस्तियों ने सार्वजनिक रूप से मलिक की आलोचना की थी ;.
बॉलीवुड में आने के लिए लीक किया वीडियो?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तानी अभिनेत्री Mishi Khan ने मशहूर TikToker Minahil Malik पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पॉपुलैरिटी के लिए जानबूझकर उनका कथित अश्लील वीडियो लीक किया है। जिससे वो बॉलीवुड में एंट्री कर सके।
Minahil Malik ने VIRAL VIDEO को लेकर क्या कहा?
Minahil Malik ने अपने फैंस से समर्थन की अपील की, उनसे वीडियो को रिपोर्ट करने और इस मुश्किल समय में उनके साथ खड़े होने का आग्रह किया. मलिक ने कहा, ‘केवल वही व्यक्ति ऐसा कर सकता है जिसके मन में महिलाओं के लिए कोई सम्मान नहीं है या जिसके घर में मां या बहन नहीं है. मैं इसकी गवाह हूं, और मेरा भगवान भी. मुझे केवल आपका समर्थन चाहिए.’
Delhi Air Quality Crisis | पराली जलाने पर केंद्र सरकार सख्त, जुर्माना दोगुना किया