Milkipur By Election 2025 Polls : मिल्कीपुर उपचुनाव में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, जीत के आंकड़ों में ये दल आगे 

Milkipur By-Election 2025 Polls : उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर आज मतदान पूरा हो चूका है। मिल्कीपुर उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 65.25 फीसदी मतदान दर्ज हुआ। इस बार मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए हुए मतदान में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई है। पिछले विधानसभा चुनाव-2022 की तुलना में इस बार मिल्कीपुर सीट पर अधिक मतदान हुआ है। इसी के साथ आज हुए मतदान के बाद उपचुनाव के एग्जिट पोल के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। इस उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने पूरा दमखम झोंक दिया है। 

मिल्कीपुर उपचुनाव में टूटा वोटिंग रिकॉर्ड | milkipur upchunav live

बुधवार को अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में रिकॉर्ड तोड़ मतदान दर्ज किया गया। मिल्कीपुर सीट पर शाम 5 बजे तक 65.25 फीसदी वोटिंग हुई। मिल्कीपुर उपचुनाव में मतदान का यह आंकड़ा पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना अधिक रहा। 2022 के विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 59.95 फीसदी मतदान हुआ था। इस बार मिल्कीपुर उपचुनाव में अधिक वोटिंग हुई जिससे अयोध्या की इस सीट ने एक नया कीर्तिमान बना लिया हैं।

महिला मतादाताओं ने जमकर की वोटिंग 

मिल्कीपुर उपचुनाव में आज मतदान का जो नया रिकॉर्ड स्थापिता हुआ उसमें महिला और बुजुर्ग मतदाताओं का बड़ा रोल रहा। मतदान बूथ पर सुबह से ही महिलाओं व बुजुर्गों का ताँता लगा रहा जो शाम तक जारी रहा। महिला वोटरों में काफ़ी उल्लास दिखा। सुबह मतदान की रफ्तार काफ़ी धीमी रहीं, लेकिन दोपहर बाद मतदान बूथों पर महिलाओं की संख्या जैसे-जैसे बढ़ती गई वोटिंग प्रतिशत भी बढ़ता गया।

किसके पक्ष में रहा मिल्कीपुर उपचुनाव |  milkipur bypoll election

मिल्कीपुर उपचुनाव में मतदान खत्म होने के बाद हार-जीत का मंथन शुरू हो गया है। कई राजीनीतिक विश्लेषज्ञ का कहना है कि यह उपचुनाव भाजपा जीत सकती है। इसका प्रमुख कारण है कि मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में ब्राह्मण समुदाय की संख्या अधिक है। इसके बाद भी भाजपा और सपा ने दलित समुदाय से उम्मीदवार उतारा है। भाजपा ने चंद्रभानु प्रसाद और सपा ने अजीत प्रसाद को मैदान में खड़ा किया है। ऐसे में यहां जाति-समीकरण काम नहीं करेगा और सभी समुदाय का झुकाय भाजपा के पक्ष में जा रहा है। 

एनडीए प्रत्याषी जीतेगा मिल्कीपुर उपचुनाव 

उत्तर प्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा कि मिल्कीपुर का चुनाव एनडीए प्रत्याषी के पक्ष में है। विपक्ष के लोगों में हताशा और निराशा हैं। ओपी राजभर कहते हैं, “मिल्कीपुर उपचुनाव एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में है, विपक्ष हताश और निराश है। अगर रोने से उन्हें वोट मिल सकते हैं तो समाजवादी पार्टी के सदस्यों को लखनऊ और दिल्ली से रोना शुरू करना चाहिए।”

जानबूझकर देरी से हुआ उपचुनाव : अवधेश प्रसाद 

वहीं, अयोध्या से सपा सांसद व सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद के पिता अवधेश प्रसाद ने कहा, “मिल्कीपुर उपचुनाव बहुत पहले हो जाना चाहिये था। मैं जब लोकसभा चुनाव जीता था तो तो पूरे देश में हमारी चर्चा थी, राम ने अयोध्या में मुझे लाया, बीजेपी को नहीं। उन्होंने कहा कि 9 बार सीएम योगी मिल्कीपुर आ चुके थे। अयोध्या में हार के बाद बीजेपी की नाक कटी थी। अधिकारी के सहारे बीजेपी उपचुनाव लड़ रही है, जनता हर हालत में अजीत प्रसाद को जिताएगी।”

Also Read : Delhi Assembly Elections 2025 : 5 साल में BJP ने बदले 3 CM, 25 साल का वनवास, क्या हैं जीत के आसार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *