Milk trader murdered in Rewa: रीवा में दूध बेचकर घर जा रहे व्यापारी की रास्ते में आधा दर्जन आरोपियों ने हमला कर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची गुढ़ पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा, वहीं संदेहियों को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है।
मृतक छोटे लाल यादव उम्र 53 वर्ष, निवासी ग्राम उमरी के भाई ने बताया कि रोजाना की तरह छोटेलाल शहर में दूध की बिक्री कर गांव वापस जा रहे थे। जैसे ही उमरी मोड़ के समीप पहुंचे, तभी वहां पहले से घात लगाकर बैठे परिवार के लोगों ने ही उन पर प्राणघातक हमला कर दिया। आरोपियों ने लाठी-डंडे, गुप्ती और चाकू से हमला किया। हत्या की वजह बाणसागर डैम में फंसी जमीन के मुआवजे को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। वारदात के बाद गांव में सनाका खिंच गया है।