इंदौर में मंहगा हुआ दूध, बढ़ गए इतने दाम

इंदौर। एमपी के इंदौर में दूध के दाम बढ़ गए और लोगो को अब दूध के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेगे। मीडिया खबरों के तहत इंदौर में 62 रूपए तथा बंदी का दूध 60 रूपए के दाम पर बिक्री हो रहा है। एक मार्च से दूध के नए दाम लागू हो गए है। दूध के दाम बढ़ाए जाने के लिए इंदौर दुग्ध विक्रेता संघ एवं मप्र दुग्ध व्यवसायी संघ ने दूध के दाम को लेकर घोषणा किए है।
अगस्त तक नई दरें लागू
इंदौर दुग्ध विक्रेता संघ के अध्यक्ष भारत मथुरावाला ने कहां है कि दूध के दाम बढ़ाए जाने से व्यापरियों को इसका कोई लाभ नही मिलने वाला है। उन्होने कहां कि गर्मी के मौसम में चारा और पशु आहार की कंमी होती है और इनके दाम बढ़ जाते है। यही वजह है कि दूध का दाम बढ़ाया गया है। दूध के दाम बढ़ने से इंदौर के लोगो को अब दूध में ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे है।
जाने कब बढ़ती है दूध की कीमतें
इंदौर में दूध के दाम साल में दो बार बढाए एवं घटाए जाते हैं। गर्मी के मौसम में जब पशु आहार महंगा होता है और दूध का उत्पादन कम हो जाता है, तब कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। वहीं, बारिश और सर्दियों के मौसम में चारे की उपलब्धता बढ़ने और दूध उत्पादन में इजाफा होने के कारण कीमतों में गिरावट आती है। पिछले वर्षों में भी यही ट्रेंड देखा गया है, जब गर्मियों में दाम बढ़ाए गए और सर्दियों में उन्हें कम किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *