Site icon SHABD SANCHI

Mika Singh की बाहों में ये हसीना, आखिर क्या पक रही खिचड़ी

Mika Singh And Nikki Tamboli: बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह की सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं, जिसमें वह मनोरंजन जगत की एक हसीना संग रोमांस करते दिख रहें हैं। मीका सिंह संग इन तस्वीरों में नजर आ रहीं हॉट हसीना कोई और नहीं, बल्कि अभिनेत्री निक्की तंबोली हैं। वही निक्की तंबोली जो बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी जैसे शोज का हिस्सा रह चुकीं हैं। निक्की तंबोली और मीका सिंह की हॉट तस्वीरों ने इंटरनेट पर आग लगा दी है।

निक्की तंबोली की बाहों में मीका सिंह

मीका सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, उनके गाने अक्सर ट्रेंडिंग में रहते हैं। वहीं अब एक बार फिर मीका सिंह की चर्चा तेज हो गई है और वो भी क्यों न? बात ही कुछ ऐसी है। मीका सिंह ने एक्ट्रेस निक्की तंबोली संग ऐसा हॉट फोटोशूट कराया है, जो यकीनन आपके होश उड़ा देगा। निक्की और मीका के इस हॉट फोटोशूट ने इंटरनेट पर पूरी तरह से तहलका मचा दिया है।

निक्की और मीका की सामने आई तस्वीरों के बारे में आपको बताएं तो जहां मीका सिंह ने ब्लैक कलर का शर्ट और पैंट पहना हुआ है, वहीं निक्की तंबोली रेड हॉट ड्रेस में एकदम तीखी मिर्ची लग रहीं हैं। मीका की बाहों में खोई हुई निक्की पोज पे पोज देते दिख रहीं हैं। 

क्या मीका और निक्की का आयेगा कोई गाना

मीका सिंह और निक्की तंबोली की इन तस्वीरों ने फैंस के बीच हलचल पैदा कर दी है, सभी यह जानने के लिए बेहकरार हैं कि आखिर कर मीका और निक्की की इन तस्वीरों का राज क्या है। बहुत से यूजर्स का तो यही कहना है कि मीका और निक्की का बहुत ही जल्द कोई गाना आने वाला है। फिलहाल सच का खुलासा तो बहुत जल्द हो ही जायेगा।

Exit mobile version