मध्यम वर्गीय को अमीर बनने से रोक देते हैं ये काम! जानें कहीं आप तो नहीं कर रहे

A middle-class family reviewing monthly expenses and finances at home

आज के दौर में हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास ज्यादा पैसा हो और उसे पैसों की कभी तंगी न हो लेकिन हर व्यक्ति का यह सपना पूरा नहीं होता है. मिडिल क्लास लोग अक्सर यही सोचते रह जाते हैं कि वह ज्यादा पैसा कमाकर अमीर कैसे बनें लेकिन सच्चाई तो यह है कि अमीर बनने के लिए जितना कमाना जरूरी है उतना ही जरूरी कमाए हुए पैसों को मैनेज करना भी है. अच्छी फाइनेंशियल आदतें भी व्यक्ति को अमीर बना सकती है और छोटी छोटी गलतियां भी व्यक्ति को अमीर बनने से रोक देती हैं.

अगर आप भी अमीर बनने की चाह रखते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में बताने वाले हैं, जो मिडिल क्लास लोगों को अमीर बनने से रोकती हैं. ऐसे में अगर आप भी ये गलतियां कर रहे हैं तो तुरंत इन गलतियों से बचें.

इमरजेंसी फंड न बनाना

यह एक ऐसा फंड है जो हर किसी के पास होना चाहिए. जी हां इसे ना रखना सबसे बड़ी गलती है जो ज्यादातर लोग करते हैं वह इमरजेंसी फंड न बनाना होती है. इमरजेंसी फंड अगर आप नहीं बनाते हैं तो मुश्किल समय में आपकी सभी बचत खर्च हो सकती है और कई बार सेविंग्स न होने पर आपको लोन लेना पड़ सकता है. ऐसे में इमरजेंसी फंड जरूर बनाएं.

निवेश को प्राथमिकता न देना

दूसरा और अहम बिंदु यह है की हर आदमी को कमाई के साथ साथ हर महीने थोड़ा थोड़ा निवेश भी जरूर करना चाहिए, और भविष्य को सुरक्षित बनाना चाहिए. अगर आपकी कमाई कम है तो भी आपको बचत जरूर करनी चाहिए और निवेश करना चाहिए.

कमाई बढ़ने के साथ साथ खर्चे ना बढ़ाएं

एक शब्द होता है उपभोक्तावाद जिसका मतलब है बेहद गरीबी के समय में भी अमीरी की चाहत मतलब लोगों को दिखाने के लिए महंगे खर्च करना, इससे बिल्कुल बचें. अगर आपकी कमाई बढ़ रही है तो अपने खर्चों को न बढ़ने दें. अपनी कमाई को किसी फंड या स्कीम में निवेश करें, जहां आप अच्छा मुनाफा कमा सकें. ज्यादातर लोग कमाई बढ़ने के साथ अपने खर्चों को भी बढ़ाते हैं. ऐसे में खुद पर कंट्रोल करें.

फिजूलखर्च और कंजूसी में फर्क न समझना

अक्सर जब लोगों से कहा जाता है कि फिजूलखर्च मत करो तो लोग सोचते हैं कि वह उन्हें कंजूस बनने को कह रहे हैं लेकिन दोनों बातों में फर्क होता है. ऐसे में समझदारी दिखाएं और फिजूलखर्ची को कम करें.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *