Microsoft outage: क्यों हुआ Microsoft office ठप? दुनिया भर को हिला देने वाला crowdstrike क्या है?

microsoft

Microsoft outage: crowdstrike के कारण माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ही चला गया जिससे उड़ाने, बैंको के काम और बहुत सरे वर्क रुक गए है। सिर्फ भारत में नहीं बल्कि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशो का भी काम रुक गया है। इसकी वजह crowdstrike है जिसने अपनी गलती को स्वीकारा भी है। इसकी वजह से सभी माइक्रोसॉफ्ट यूज़र्स के कम्प्यूटर या लैपटॉप पर ब्लू स्क्रीन दिखने लगा है जिसे blue screen of death [BSOD] कहा जाता है। ये crowdstrike के update की वजह से हुआ है।

BSOD
BSOD

क्या हैcrowdstrike?

crowdstrike एक साइबर सिक्योरिटी फर्म है, ये कंपनियों के काम को प्राइवेट रखने का काम करता है। आसान भाषा में बोला जाए तो यह कंपनियों द्वारा किये गए किसी भी काम को इस तरह प्राइवेट रखता है की वो जानकारी किसी हैकर तक नहीं पहुंच पाए यानि की ये कंपनियों के डाटा को हैकर्स से सेफ रखता है।

समस्या को लेकर crowdstrike कंपनी ने क्या बोला ;

सिस्टम क्रैश होने की वजह से कंपनी ने अपनी गलती मानी है वो इसको लगातार सुधारने का काम कर रही है। इसके प्रतिनिधि ने बोला की जल्दी ही प्रॉब्लम का खत्म किया जायेगा।

ठप हुआ सारा काम ;

crowdstrike के update के चलते सारा सिस्टम वर्क ठप हो गया है जिसकी वजह से दुनिया भर की उड़ाने रुक गयीं हैं, उसके साथ ही सभी बैंको के काम भी रुक गए इन सब के साथ ही कई सारी सार्वजनिक सुविधाएँ भी रुक गयीं है इसकी वजह से कई एयरपोर्ट पर लोगों की बहुत भीड़ बढ़ती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *