MP News: भोपाल-इंदौर के बाद ये शहर बनेंगे मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र

mp news in hindi

Metropolitan City: सीएम मोहन यादव ने कहा कि भोपाल और इंदौर के साथ-साथ प्रदेश के अन्य शहरों के नागरिक भी जल्द मेट्रो रेल सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। शहरी विकास को प्राथमिकता देते हुए कायाकल्प अभियान के तहत 1550 करोड़ रुपये के निवेश से सड़कों का स्वरूप बदल रहा है।

Metropolitan Area in MP: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक कार्यक्रम में प्रदेश के 16 नगर निगमों के महापौरों का सम्मान करते हुए शहरी विकास की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भोपाल और इंदौर को मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र का दर्जा मिलने के बाद अब जबलपुर और ग्वालियर को भी शीघ्र ही यह दर्जा दिया जाएगा। मेट्रोपॉलिटन क्षेत्रों के विकास से अधोसंरचना मजबूत होगी और नगरीय क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं का विस्तार होगा।

स्वच्छता, मेट्रो रेल और स्मार्ट सिटी में मध्य प्रदेश की उपलब्धियां

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता संदेश को मध्य प्रदेश ने आत्मसात किया है। प्रदेश के कई नगरीय निकाय स्वच्छता के क्षेत्र में हर साल पुरस्कार प्राप्त कर रहे हैं। भोपाल और इंदौर के बाद अन्य शहरों में भी मेट्रो रेल सुविधा जल्द शुरू होगी। शहरी विकास को गति देने के लिए कायाकल्प अभियान के तहत 1550 करोड़ रुपये के निवेश से सड़कों का कायापलट किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी मिशन-2 के तहत जबलपुर और उज्जैन के लिए 370 करोड़ रुपये की पहल की गई है। उज्जैन में महाकाल परिसर के विकास सहित स्मार्ट सिटी की अवधारणा को मूर्त रूप दिया जा रहा है। प्रदेश में आठ एयरपोर्ट कार्यरत हैं और अन्य विमानतल भी शीघ्र शुरू होंगे।

खजुराहो नगर परिषद की अनूठी पहचान

मुख्यमंत्री ने नगरीय निकायों को सशक्त बनाने की चर्चा में छतरपुर जिले की खजुराहो नगर परिषद का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि खजुराहो विश्व धरोहर स्थल होने के साथ-साथ एकमात्र ऐसी नगर परिषद है, जहां एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन दोनों मौजूद हैं। कम जनसंख्या के बावजूद खजुराहो विश्व स्तरीय पर्यटक स्थल के रूप में प्रसिद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *