Metro…in Dino Netflix OTT Release: अनुराग बसु द्वारा निर्देशित फिल्म मेट्रो इन दोनों इस हफ्ते 4 जुलाई को थिएटर में आई थी। थिएटर में आई इस फिल्म ने लोगों को अपनी ओर खींचना शुरू कर दिया और जैसे-जैसे इसके रिव्यूज आने शुरू हुए वैसे-वैसे लोग इसकी बहुत ज्यादा तारीफ कर रहे थे। लोगों का कहना था कि अनुराग बसु ने इस सीरीज की पिछली फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो की थीम को पूरी तरह से कंटिन्यू किया है और उन्होंने फिल्म के साथ पूरा न्याय किया है।

Netflix ने खरीद लिए OTT राइट्स (metro.. in dino coming on netflix)
जब से फिल्म के अच्छे-अच्छे रिव्यूज बाहर आ रहे हैं तब से कई सारे लोगों के मन में यह सवाल आने लगा कि आखिर मेट्रो इन दोनों ओटटी पर कब आएगी।फाइनली इसका जवाब मिल गया है ,तो दोस्तों मेट्रो इन दिनों के रिलीज होने से पहले इसके राइट्स को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति थी।जितने भी बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म्स हैं जैसे जिओ हॉटस्टार ,अमेजॉन ,नेटफ्लिक्स सभी इसके राइट्स की दौड़ में शामिल थे। लेकिन आखिर में बाजी मारी है नेटफ्लिक्स ने।
जी हां दोस्तों नेटफ्लिक्स ने मेट्रो इन दिनों के ओटटी राइट्स खरीद लिए हैं। जिससे यह बात पूरी तरह से साफ हो गई है कि मेट्रो इन दिनों की ओटटी रिलीज नेटफ्लिक्स पर होगी। क्योंकि फिल्म 4 जुलाई को थिएटर में लगी है तो फिल्म के थिएटर अनुबंध के कारण फिल्म कम से कम 45 दिन तक थिएटर में चलेगी और उसके बाद ही ओटटी रिलीज होगी। इसलिए यह माना जा रहा है कि मेट्रो इन दिनों लास्ट अगस्त में OTT (metro in dino OTT august 2025) पर आ जाएगी।
और पढ़ें: मैगी ऐड वाली बच्ची अब बनेगी धुरंधर मूवी में हीरोइन
कैसा है लोगों का रिस्पांस,सारा आदित्य की जोड़ी कैसी लगी
वैसे तो फिल्म का रिस्पांस कॉपी पॉजिटिव है।लोगों को यह फिल्म बहुत पसंद आ रही है।लेकिन उसके साथ ही साथ कुछ और भी है जो इस फिल्म को और भी ज्यादा चर्चा में ला रहा है। जी हां दोस्तों वह है सारा अली खान और आदित्य कपूर की केमिस्ट्री। जी हां बिल्कुल सही सुना आपने फिल्म का प्रमोशन बहुत बड़े स्तर पर हो रहा है जिसमें पूरी की पूरी स्टार कास्ट इंवॉल्व है, लेकिन सारी हाइलाइट्स ले जा रहे हैं सारा अली खान और आदित्य राय कपूर ।दोनों के बीच की बॉन्डिंग देखते ही बन रही है।
फिल्म के बारे में भी लोगों ने यही कहा कि सारे एक्टर्स का काम बहुत अच्छा है लेकिन सारा अली खान और आदित्य कपूर (sara ali khan and aditya roy chemistry)की केमिस्ट्री जबरदस्त है। वही बात की जाए फिल्म बाकी कास्ट की तो कोंकणा सेन शर्मा ,पंकज त्रिपाठीजेड अली ज़फ़र सब का काम बहुत ही बेहतरीन है।लोग इस फिल्म के म्यूजिक को भी बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
वैसे तो हमने ऊपर आपको इस फिल्म की OTT रिलीज डेट बता दी है ,लेकिन फैंस फिलहाल इस फिल्म को थिएटर में देख रहे हैं और एंजॉय कर रहे हैं। तो अगर आप अनुराग बसु के फैन हैं ,लाइफ इन अ मेट्रो आपको बहुत पसंद आई थी तो आप इस फिल्म को थिएटर में जरूर देखें।