Site icon SHABD SANCHI

एमपी में दौड़ेगी मेट्रो, डेट तय

भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल में रहने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। जल्द ही राजधानी के लोग अब मेट्रों से सफर कर सकेगें। बीजेपी विधायक भगवान दास सबनानी ने मेट्रों के चल रहे निमार्ण कार्य का जायजा लेने के बाद बताया कि भोपाल में मेट्रों की शुरूआत इसी साल से शुरू हो जाएगी और सब कुछ ठीक रहा तो 15 अगस्त से मेट्रों भोपाल में दौड़ने लगेगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है।

यहां चलेगी मेट्रों

विधायक ने स्थानिय मीडिया को बताया है कि अभी पहले दौर में मेट्रों सुभाष नगर से एम्स तक चलाई जाएगी। इसके लिए 15 अगस्त तक काम पूरा कर लिया जाएगा। उन्होने कहां कि दूसरे रूट्रस पर भी काम तेजी से किया जा रहा है और उसे पूरा कर लिया जाएगा। उन्होने बताया कि भोपाल शहर में मेट्रों के लिए जो प्लान बनाया गया है, उसके तहत आने वाले 3 वर्षो में मेट्रों पूरे भोपाल में सेवा देना शुरू कर देगी।

ट्रैफिक की समस्या होगी दूर

मेट्रों के चालू हो जाने के बाद भोपाल में बढ़ती ट्रैफिक की समस्या से लोगो को राहत मिलेगी और समय वे अपने गंतव्य तक पहुच सकेगें। उन्होने बताया कि प्रथम दौर में जो मेट्रों चलाया जाना है उसका रूट 6.225 किमी का होगा।

Exit mobile version