Methi Dana Benefits For Hair : लंबे, काले, घने बाल चाहिए तो आज ही से लगाएं मेथी हेयर मास्क

Methi Dana Benefits For Hair : धूल-मिट्टी और पॉलूशन से आजकल बाल काफी शुष्क और कमजोर हो जाते हैं। बाज़ार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स से बाल और भी ज्यादा कमजोर हो जाते हैं। इससे बाल तेजी से झड़ने लगते हैं। अगर आप भी बालों की सभी प्रकार की समस्याओं से परेशान हैं तो आयुर्वेद के इस नुस्खे को जरूर अपनाएं। आज इस लेख में हम आपको मेथी दाने के मास्क के प्रयोग से बालों को मजबूत और चमकदार बनाना बताएंगे।

बालों के लिए वरदान है मेथी दाना (Methi Dana Benefits For Hair)

अक्सर लोग बालों की देखभाल के लिए आयुर्वेदिक घरेलु नुस्खे को आजमाने से डरते हैं। मगर आज हम आपको स्वस्थ बालों के लिए देसी नुस्खा बता रहें हैं। बालों के लिए मेथी दाना सबसे अच्छा नुस्खा होता है। कई वर्षों से लोग बालों को मजबूत बनाने के लिए मेथी हेयर मास्क का प्रयोग करते आ रहें हैं। इससे बालों को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। मेथी दाने से बनाए गए हेयर मास्क के प्रयोग से बाल लंबे, काले, घने, रेशमी और मजबूत बनते हैं।

प्रोटीन से भरपूर है मेथी दाना

हमारे शरीर में बालों का निर्माण प्रोटीन से होता है। मेथी में प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड अधिक होता है। इसके अलावा मेथी दाना (Methi Dana Benefits For Hair) में लेसिथिन पाया जाता है। इसलिए मेथी दाने के प्रयोग से बालों को अंदर से पोषण मिलता है। जिससे बाल मजबूत, काले और घने बनते हैं। बालों में मेथी लगाने से बालों का झड़ना रुक जाता है। मेथी में एंटीफंगल गुण होते हैं, जिससे डैंड्रफ की समस्या भी खत्म हो जाती है और बालों में फंगल इंफेक्शन भी नहीं होता है।

Also Read : Methi Water Benefits : मेथी पानी से कम करें लटका हुआ मोटापा 

बालों में लगाएं मेथी हेयर मास्क (Methi Dana Benefits For Hair)

बालों में मेथी दाने का प्रयोग हेयर मास्क के रूप में करना चाहिए। बालों के लिए मेथी दाना हेयर मास्क बनाने के लिए मेथी दाने को पानी में रात भर के लिए भिगो दें। फिर सुबह इस भीगी हुई मेथी को पीसकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को शैम्पू में मिलाकर बालों में लगाएं। इस हेयर मास्क को बालों में 30 मिनट तक लगा रहने दें। फिर गुनगुने पानी से बालों को धूल लें।

मेथी दाना और नारियल तेल

अगर आप मेथी का प्रयोग शैम्पू के साथ नहीं करना चाहते हैं तो आप दूसरे तरीके से भी इसका प्रयोग कर सकते हैं। मेथी दाने को नारियल तेल में मिलाकर भी बालों में लगाया जा सकता है। नारियल के तेल में दो चम्मच मेथी दाना डालें। अब मेथी दाने वाले तेल को गर्म करें। इसे तब तक गर्म करें जब तक मेथी रंग न छोड़ दें। फिर इस तेल को ठंडा कर के सिर की मसाज करें। बालों में भी मेथी तेल को अच्छे से लगाएं। इसे एक घंटे तक बालों में लगा रहने दें। फिर बालों को धो लें।

Also Read : Cucumber Side Effects : रात में भूल से न खाएं खीरा, सेहत पर पड़ता है दुष्प्रभाव 

दही में मिलाएं मेथी दाना

बालों के लिए दही भी लाभकारी होता है। दही के साथ मेथी दाने के इस्तेमाल से बाल रेशमी और मजबूत बनते हैं। इसके लिए मेथी दाने को रात भर भिगो कर छोड़ दें। सुबह मेथी को पानी सहित पीस लें। अब दही में दो चम्मच मेथी पेस्ट को डालकर अच्छी तरह मिला लें। आपका हेयर मास्क तैयार है। इसे सिर और बालों में 40 मिनट तक के लिए लगाकर रखें। फिर गुनगुने पानी से बालों को धो लें। इससे बाल चमकदार बनते हैं और सिर की खुजली भी खत्म हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *