Message of hygiene : लिटिल बैम्बिनोज स्कूल में हुआ उल्लासपूर्ण आयोजन


रीवा। Message of hygiene on Hand Wash Day : लिटिल बैम्बिनोज स्कूल में हुआ उल्लासपूर्ण आयोजन – विंध्य विहार कॉलोनी स्थित लिटिल बैम्बिनोज स्कूल में “हैंड वॉश डे” का आयोजन बड़े हर्ष और उत्साह के साथ किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता, स्वास्थ्य और रोग-निवारण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। विद्यालय परिसर में बच्चों ने हाथ धोने की सही विधि का प्रदर्शन किया और स्वच्छता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के दौरान स्कूल की निदेशक डॉ. गायत्री शुक्ला ने प्रेरणादायक उद्बोधन देते हुए कहा कि “स्वच्छता न केवल स्वास्थ्य की कुंजी है, बल्कि यह व्यक्तित्व विकास की भी पहली सीढ़ी है। बच्चे यदि प्रारंभ से ही स्वच्छता के महत्व को समझेंगे तो वे स्वस्थ समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेंगे।” इस अवसर पर शिक्षिकाओं प्रज्ञा श्रीवास्तव, सुधा सोनी, श्वेता मिश्रा, श्वेता सिंह तिवारी, रश्मि मिश्रा, रूपमाला पांडे, स्वाति सोनी, श्रेया सोनी तथा श्री विवेक चतुर्वेदी की विशेष उपस्थिति और सहभागिता रही। सभी ने बच्चों को स्वच्छता के महत्त्व से अवगत कराया और उनके प्रयासों की सराहना की।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ समापन

कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियों और नारेबाजी के माध्यम से “स्वच्छ हाथ – स्वस्थ जीवन” का संदेश दिया। इस आयोजन ने न केवल बच्चों के भाषा और प्रस्तुति कौशल को निखारा, बल्कि उन्हें टीम भावना, मित्रता और आपसी सहयोग का अमूल्य पाठ भी सिखाया। यह आयोजन बच्चों के लिए आनंद, सीख और प्रेरणा से भरा एक यादगार दिवस बन गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *