Site icon SHABD SANCHI

Mesh Rashifal 2025: मेष राशि वालों के लिए कैसा होगा साल 2025? पढ़ें पूरी खबर

MESH RASHIFAL 2025

MESH RASHIFAL 2025

Mesh Rashifal 2025: मेष राशि के जातकों के लिए साल 2025 काफी ख़ास है. मेष राशि के जातकों के लिए नया साल कुछ मामलों चुनौती भरा होने वाला है. आइए जानते हैं कि साल 2025 मेष राशि वालों का वार्षिक राशिफल (Varshik Rashifal 2025) कैसा रहेगा।

मेष राशिफल 2025

Mesh Rashifal 2025: मेष राशि के जातकों के लिए नया साल (Yearly Horoscope 2025) कष्टकारी होने वाला है. साल 2025 में मेष राशि वालों को विशेष सावधानियां बरतने की जरूरत है. जनवरी और फरवरी 2025 में नौकरी और व्यापार में लाभ की स्थिति बन सकती है. लेकिन मार्च महीने के आखिरी में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. मेष राशि वालों पर 2025 में शनि की बुरी नजर बनेगी। पंचांग के अनुसार 29 मार्च 2025 को शनि का राशि परिवर्तन हो रहा है। मेष राशि पर शनि की साढ़े साती आरंभ हो जाएगी, मेष राशि पर साढ़े साती का प्रभाव 31 मई 2032 तक रहेगा।

साढ़े साती 2025

Sadhe Sati 2025: 29 मार्च 2025 से मेष राशि पर साढ़े साती का पहला चरण (shani gochar 2025) शुरू होने वाला है। मेष राशि के जातकों के लिए यह सेहत, धन, करियर Sadhe Sati 2025: 29 मार्च 2025 से मेष राशि पर साढ़े साती का पहला चरण (shani gochar 2025) शुरू होने वाला है। मेष राशि के जातकों के लिए यह सेहत, धन, करियर (Career) और परिवार की दृष्टि से काफी चुनौती भरा होने वाला है. शनि महराज (shani dev) धनहानि का कारण बन सकते हैं. शनि देव कुछ कुछ मामलों में रुकावट डाल सकते हैं. इस समय ज्याद सोच-विचार और तनाव का सामना भी करना पड़ सकता है. कुछ लोगों को नौकरी और व्यापार से भी नुकसान हो सकता है.

और परिवार की दृष्टि से काफी चुनौती भरा होने वाला है. शनि महराज (shani dev) धनहानि का कारण बन सकते हैं. शनि देव कुछ कुछ मामलों में रुकावट डाल सकते हैं. इस समय ज्याद सोच-विचार और तनाव का सामना भी करना पड़ सकता है. कुछ लोगों को नौकरी और व्यापार से भी नुकसान हो सकता है.

गुरु गोचर 2025

Guru Gochar 2025: मेष राशि के जातकों के लिए अप्रैल 2025 का महीना मिश्रित रहने वाला है, लेकिन मई 2025 काफी उतार-चढ़ाव वाला हो सकता है.14 मई 2025 देव गुरु बृहस्पति अपनी राशि परिवर्तित कर मिथुन राशि में गोचर करेंगे। यहां बैठकर अतिचारी स्थिति में आ जाएंगे. जिससे गुरु की गति में परिवर्तन देखने को मिल सकता है. इसी कारण जातकों के जीवन में कुछ ऐसा बदलाव होगा जो अप्रत्याशित होगा. इस दौरान तेजी से बदलाव देखने को मिलेंगे. इस दौरान आपको कुछ ठोस निर्णय भी लेने पड़ सकते हैं.

राहु-केतु गोचर 2025

Rahu Ketu Transit 2025: मेष राशि के जातकों को राहु-केतु का राशि परिवर्तन प्रभावित करेगा. 18 मई 2025 को इन दोनों ग्रहों के राशि परिवर्तन से आपकी आय पर सीधा असर देखने को मिल सकता है. जून 2025 में आपकी बचत में भी कुछ कमियां देखने को मिल सकती हैं. व्यापारियों (business) पर कर्ज बढ़ सकते हैं. इस दौरान वित्तीय जोखिम बहुत सोच समझकर उठाएं तो ही बेहतर होगा. बड़े निर्णय लेने में जानकारों की राय जरूर लें. जुलाई 2025 में परेशानियों से कुछ राहत मिल सकती है. इस दौरान नौकरी (job) में बदलाव के अच्छे योग भी बन सकते हैं. अगस्त माह में खर्चों में अचानक से वृद्धि हो सकती है. इसलिए बेकार के खर्चों पर लगाम लगानी होगी अन्यथा घर का बजट प्रभावित हो सकता है. सितंबर और अक्टूबर माह में कुछ राहत मिल सकती है. दांपत्य जीवन में मिठास बनी रहेगी. संतान की ओर से भी अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. नवंबर 2025 और दिसंबर 2025 स्वास्थ्य (health) की दृष्टि से अच्छे रह सकते हैं, किसी पुराने रोग से छुटकारा मिल सकता है.

Exit mobile version