Site icon SHABD SANCHI

रीवा में 48 डिग्री के पार गया पारा, नौतपा के पांचवे दिन भी जारी रहा सूर्यदेव का प्रकोप, भीषण तपन में झुलसते रहे लोग

नौतपा में सूर्यदेव का प्रकोप दिनोदिन बढ़ता जा रहा है। गर्मी और तपन अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ने में आमादा है। रीवा में मंगलवार की तरह ही बुधवार को भी तापमान 48 डिग्री के आसपास रहा। हालांकि दोपहर बाद अचानक मौषम में बदलाव आया और तेज हवा के साथ बारिश की बूंदे पड़ने लगीं। जिससे उमस और बढ़ गई। जबकि सोमवार को अधिकतम 44.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था। ऐसे में घर से बाहर निकलना किसी जोखिम से कम नहीं है। मौसम विभाग और चिकित्सक लोगों को घर पर ही रहने की सलाह दे रहे हैं। बहुत जरूरी होने पर ही बहार निकालें। गर्मी में सबसे अधिक दिक्कत यात्रियों को हो रही है। वहीं संजय गांधी अस्पताल में मरीजों और परिजनों का भी बुरा हाल है। बता दें कि मौसम विभाग ने गर्मीं को लेकर जिले में पहले ही येलो अलर्ट जारी कर रखा है।

नौतपा के चौथे और पांचवे दिन तापमान 48 डिग्री के आसपास रहा। लोगों का गर्मी से बुरा हाल है। बाहर निकलने से पहले लोग लू से बचने के लिए जरूरी उपाय कर रहे हैं। इस भीषण गर्मी में अस्पताल की ओपीडी में भी लगातार इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में बढ़ते मरीजों को देखते हुए अलर्ट जारी किया है।

सुबह से ही सूर्यदेव का रौद्र रूप

सुबह से ही सूर्यदेव का रौद्र रूप नजर आने लगता है। दोपहर में सड़कों और बाजारों में सन्नाटा छाया रहता है। शहर का मुख्य बाजार शिल्पी प्लाजा दोपहर में पूरी तरीके से खाली दिखाता है। बता दें कि मौसम विभाग ने रीवा में पहले ही गर्मी को लेकर येलो अलर्ट जारी कर चुका है। मौसम विभाग के अनुसार रीवा में 8 जून तक गर्मी ऐसे ही पसीने छुड़ाएगी। आने वाले 4 दिनों में तापमान और बढ़ने का अनुमान है। वहीं विंध्य के सबसे बड़े अस्पताल संजय गांधी अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लोगों को धूप व गर्मी से बचने की सलाह दी है। SGMH में गर्मी संबंधी बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या रोजाना 250 के पार पहुंच रही है। सीएमओ अतुल सिंह के मुताबिक गर्मी संबंधी बीमारी के मरीजों में बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल हैं।

पिछले कुछ दिनों में लगातार बढ़ रहा पारा
18 मई – अधिकतम 42, न्यूनतम 28 डिग्री
22 मई – अधिकतम 44, न्यूनतम 28 डिग्री
23 मई – अधिकतम 44, न्यूनतम 29 डिग्री
24 मई – अधिकतम 43, न्यूनतम 31 डिग्री
25 मई – अधिकतम 42.3, न्यूनतम 32 डिग्री
26मई – अधिकतम 43.3, न्यूनतम 31.9 डिग्री
27मई – अधिकतम 44.7, न्यूनतम 31.9 डिग्री
28मई – अधिकतम 46.1, न्यूनतम 31.9 डिग्री

Exit mobile version