Mera Bill Mera Adhikaar Scheme: मेरा बिल मेरा अधिकार योजना क्या है? जो एक झटके में करोड़पति बना देगी

Mera Bill Mera Adhikaar Yojana ऐसी स्कीम है जो आपको रातोरात करोड़पति बना सकती है. नहीं-नहीं सरकार Dream 11 जैसा कुछ नहीं कर रही है, बल्कि आपको सरकारी योजना का भरपूर लाभ उठाने का मौका दे रही है

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना: अगर आपको एक झटके में एक करोड़ रुपए झटकने हैं तो आप क्या करेंगे? जाहिर है आप Fantasy Game App में जाकर 49 रुपए के कांटेस्ट वाली टीम बनाने लगेंगे। लेकिन सरकार ने अब आपको करोड़पति बनाने का बंदोबस्त कर दिया है. आप अपने परचून, रेस्टोरेंट या फिर शॉपिंग बिल की मदद से एक करोड़ रुपए जीत सकते हैं. 1 सितंबर से केंद्र सरकार अपनी नई स्कीम ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ (Mera Bill Mera Adhikar) शुरू कर रही है. ये योजना आपको कैसे करोड़पति बनाएगी पूरी डिटेल प्रेम से समझते हैं.

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना का लाभ कैसे लें

वित्त मंत्रालय के मुताबिक ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ योजना के तहत लोगों को एक करोड़ रुपए का इनाम मिलेगा और इसके अलावा भी बहुत कुछ मिलेगा। आपको ये इनाम जीतने के लिए कोई लॉटरी टिकट नहीं खरीदनी है, बल्कि आपके द्वारा की गई शॉपिंग का GST नंबर युक्त बिल योजना वाले App में अपलोड करना है.

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के तहत सरकार लॉटरी के माध्यम से हर महीने 800 लोगों को चुनेगी। ये 800 लोग वही होंगे जो हर महीने अपना GST बिल ‘मेरा बिल मेरा अधिकार App’ पर अपलोड करेंगे। इन 800 लोगों को सरकार 10,000 रुपए का इनाम देगी

इन 800 लोगों में से जो टॉप 10 लकी लोग होंगे उन्हें 10-10 लाख रुपए का इनाम मिलेगा और अंत में 2 लकी ड्रा और निकलेंगे जिन्हे 1-1 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको कम से कम 200 रुपए का GST Bill अपलोड करना होगा। इस ऐप में आप सिर्फ B2C वाले बिल ही अपलोड कर पाएंगे। मतलब ऐसे बिल को दुकान से सीधा ग्राहक को मिले हों, साफ़ शब्दों में कहें तो कमर्शियल बिल इस योजना के दायरे में नहीं आएंगे।

Mera Bill Mera Adhikar Yojana

ग्राहकों को ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ App डाउनलोड कर उसमे लॉगिन करना होगा। यूजर एक महीने में 100 से ज्यादा बिल अपलोड नहीं कर सकता और पेट्रोल-डीजल का बिल भी इस योजना का हिस्सा नहीं है. लेकिन LPG बिल और स्कूल की फीस का बिल इसमें इस्तेमाल हो सकता है. इस योजना का लाभ पाने के लिए जीएसटीआईएन (GSTIN) इनवॉइस नंबर, बिल का अमाउंट, टैक्स अमाउंट और डेट आदि की जानकारी भी दर्ज करनी होगी.

mera-bill-mera-adhikaar-scheme-how-to-win-1-crore-via-uploading-gst-bill

इनाम जीतने वाले यूजर्स को एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा. यूजर्स को असली बिल संभालकर रखना होगा और इनाम जीतने के 30 दिनों के भीतर पैन नंबर (PAN Number), आधार नंबर (Aadhaar Number), बैंक अकाउंट की जानकारी ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ के ऐप पर अपलोड करनी होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *