Mentally ill mother strangled her son to death in Sidhi: मध्य प्रदेश के सीधी जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम कतरी काडी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला ने अपने 8 वर्षीय बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी मां फूल कुमारी बैगा ने पुलिस पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने बच्चे का शव बरामद करने के बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया है।पड़ोसियों और ग्रामीणों के अनुसार, फूल कुमारी बैगा कई वर्षों से मानसिक रूप से परेशान थी। उसके तीन बच्चे हैं दो बेटियां और एक बेटा आशिक बैगा (8 वर्ष)। घटना 4 अक्टूबर की शाम की बताई जा रही है, जब मां-बेटा दोनों अचानक लापता हो गए।
अगले दिन 5 अक्टूबर की दोपहर को गांव के चरवाहे पशुओं को चराते हुए पहाड़ पर पहुंचे, जहां उन्हें बच्चे का शव दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत गांव लौटकर परिजनों और ग्रामीणों को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पंचनामा तैयार किया। शव मिलने के समय कोई भी उसके पास नहीं था, लेकिन पुलिस के पहुंचने पर फूल कुमारी खुद मौके पर आ गई। पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने ही घर से करीब 1 किलोमीटर दूर पहाड़ पर ले जाकर बेटे की गला दबाकर हत्या की थी।रात होने के कारण पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका, जिसे गुरुवार (6 अक्टूबर) को कराया गया। इसके बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
चुरहट के एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को एक दिन बाद मिली। प्रथम दृष्टया ग्रामीणों ने महिला की मानसिक स्थिति खराब होने की बात कही है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि महिला ने यह कदम मानसिक असंतुलन के कारण उठाया या इसके पीछे कोई अन्य कारण था।यह घटना गांव में दहशत का माहौल पैदा कर चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि महिला की मानसिक स्थिति लंबे समय से ठीक नहीं थी, लेकिन कोई ठोस इलाज नहीं कराया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है।
