Site icon SHABD SANCHI

टीआरएस-रीवा में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता व स्क्रीनिंग कार्यक्रम “उमंग” संपन्न : Mental Health Awareness and Screening Program “Umang” Concludes at TRS-Rewa

Mental Health Awareness and Screening Program “Umang” Concludes at TRS-Rewa – टीआरएस-रीवा में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं स्कीनिंग पर “उमंग” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन
शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय, रीवा में म.प्र. शासन के उच्च शिक्षा विभाग एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संयुक्त तत्वावधान में “उमंग” उच्च शिक्षा एवं वेलनेस कार्यक्रम के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं स्कीनिंग विषय पर एक दिवसीय विशेष रूप से आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य को समग्र विकास की आधारशिला बताया और कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ मानसिक रूप से भी सशक्त बनाना समय की मांग है। इस अवसर पर डॉ. महानन्द द्विवेदी-प्रशासनिक अधिकारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं के रूप में जिला चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य विभाग से डॉ. केवी. गौतम-डी.एच.ओ.,नोडल उमंग हायर एजुकेशन, डॉ. राविन गोयल-मनोरोग विशेषज्ञ,डॉ. सुनील अवस्थी-नोडल, एनसीडी, डॉ. विष्णु प्रताप सिंह-जिला शीघ्र हस्तक्षेप प्रबंधक, डॉ. सवा हुसैन-ब्लड बैंक प्रभारी एवं अल्का सिंह-उमंग काउंसलर ने विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य, तनाव प्रबंधन, चिंता, अवसाद, स्क्रीनिंग की प्रक्रिया और परामर्श की आवश्यकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन जानकारी दी। मुख्य वक्ताओं ने कहा कि बदलते सामाजिक वातावरण, तकनीकी दबाव एवं प्रतिस्पर्धा के दौर में युवाओं का मानसिक संतुलन बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे समय रहते मानसिक असंतुलन की पहचान कर समुचित परामर्श एवं उपचार से छात्र जीवन को सकारात्मक दिशा दी जा सकती है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों से डॉ. अच्युत पाण्डेय-विभागाध्यक्ष भौतिक शास्त्र, डॉ. अखिलेश शुक्ल विभागाध्यक्ष सामाजिक कार्य , डॉ नागेश त्रिपाठी विभागाध्यक्ष, संगीत, डॉ. रवीन्द्र कुमार धुर्वे सहित समस्त प्राध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र – छत्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संयोजन डॉ. रावेन्द्र सिंह (नोडल- उमंग उच्च शिक्षा हेल्थ एवं वेलनेस कार्यक्रम) द्वारा किया गया, जबकि आभार प्रदर्शन डॉ. सरिता कदम ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय परिवार का सामूहिक सहयोग सराहनीय रहा। छात्रों ने इस आयोजन को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाला उपयोगी और प्रेरणादायी प्रयास बताया। आयोजन की जानकारी डॉ रावेन्द्र सिंह क्रीड़ा अधिकारी शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा मध्य प्रदेश ने दी।

Exit mobile version