भारत लाया जाएगा भगोड़ा Mehul Choksi! 13 हजार करोड़ का घोटाला किया

Mehul Choksi Will Bring Back To India: गीतांजलि जेम्स के मालिक और भारत के बैंकों को 13 हजार 850 करोड़ रुपए का चूना लगाकर भागने वाला आरोपी मेहुल चौकसी को भारत सरकार वापस भारत लाने की तैयारी कर रही है. Mehul Choksi इस समय अपनी पत्नी प्रीति चौकसी के साथ बेल्जियम में रह रहा है।

मेहुल चौकसी कहां है

मेहुल चौकसी बेल्जियम के एंटवर्प शहर में F रेसीडेंसी कार्ड पर रह रहा है. इसे वापस लाने के लिए भारत सरकार बेल्जियम सरकार के प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू करने की मांग कर रही है. इससे पहले चौकसी ने पासपोर्ट ससपेंड होने के कारण भारत न लौट पाने का बहाना बनाया था लेकिन अब कोई बहानेबाज़ी काम नहीं आएगी।

मेहुल चौकसी ने क्या कांड किया था

Mehul Choksi और Nirav Modi पर पंजाब नेशनल बैंक की मुंबई स्थित ब्रेडी हाउस ब्रांच में 13,850 करोड़ रुपए का घोटाला करने का आरोप है। 2018 में भारत छोड़ने से पहले ही चोकसी ने 2017 में ही एंटीगुआ-बारबूडा की नागरिकता ले ली थी। मेहुल चोकसी बार- बार खराब सेहत का हवाला देकर भारत में पेशी पर आने से इनकार देता था।

Mehul Choksi मई 2021 में एंटीगुआ से गायब होकर पड़ोसी देश डोमिनिका (Dominica) पहुंच गया था। यहां उसे अरेस्ट कर लिया गया। CBI की एक टीम उसका प्रत्यर्पण कराने के लिए डोमिनिका पहुंची, लेकिन इसके पहले ही ब्रिटिश क्वीन की प्रिवी काउंसिल से उसे राहत मिल गई। बाद में उसे फिर एंटीगुआ (Antigua)के हवाले कर दिया गया।

हालांकि, डोमिनिका की जेल में मेहुल चोकसी को 51 दिन गुजारने पड़े थे। यहां उसने दलील दी थी कि वो एंटीगुआ जाकर वहां के एक न्यूरोलॉजिस्ट से ट्रीटमेंट कराना चाहता है। एंटीगुआ पहुंचने के कुछ दिन बाद डोमिनिका की अदालत ने चोकसी के खिलाफ दर्ज केस भी खारिज कर दिए। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि मेहुल चोकसी अब स्विट्जरलैंड जाने की योजना बना रहा है। उसने कैंसर अस्पताल में इलाज का बहाना बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *