मैहर। एमपी के मैहर में महिला की बाक्स के अंदर मिली लाश मामले का पुलिस ने पर्दाफास कर दिया है। रिश्ते को दागदार करने वाली इस घटना में महिला के बहन का लड़का चोरी की नीयत से मौसी के घर में घुसा और राड से हमला करके न सिर्फ महिला को बेहोष कर दिया बल्कि उसके साथ गलत काम करने के बाद हत्या करके चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। घटना के बाद आरोपी ने महिला का शव बाक्स के अंदर डाल कर फरार हो गया।
यह थी घटना
एसपी मैहर सुधीर अग्रवाल ने इस सबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 31 जुलाई को महराजनगर निवासी सुरेश चौधरी ने देवी चौकी में बहन अनीता के गुम होने की सूचना दिया था। महिला के सबंध में जानकारी लेने के लिए पुलिस ने उसके घर पहुची। पुलिस जब अनीता चौधरी के घर का ताला तोडकर कमरे के अंदर देखा तो कमरे में रखे लोहे के बक्से के पास फर्श पर खून फैला था एवं बक्से में से हल्की बदबू आ रही थी। बक्से का ताला तुडवाकर देखा तो उसमें से अनीता चौधरी का शव बरामद हुआ। उसके सिर पर चोट थी एवं खून निकला हुआ था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अनीता चौधरी की हत्या कर उसका शव उसके ही घर में रखे लोहे के बक्से में छिपाया गया था। जिसके चलते पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज करके इस अंधी हत्या कांड की तह तक जाने के लिए जुट गई।
आरोपी तक ऐसे पहुची पुलिस
पुलिस के अनुसार इस मामले में मृतिका के घर के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ कर मृतिका के घर आने जाने वाले लोगों एवं करीबी रिस्तेदारों की जानकारी एकत्र की गई। इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि किशन चौधरी 22 वर्ष निवासी तिघरा थाना सभापुर जो कि मृतिका की बहिन का पुत्र है और वह घटना दिनांक को मृतिका के घर आना पाया गया। संदेही किशन चौधरी को अभिरक्षा में लेकर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गहन पूंछताछ की गई।
सोती मौसी को देख कर बिगड़ी नियत
आरेापी किशन चौधरी ने पुलिस को बताया कि मृतिका उसकी मौसी लगती है। 28 जुलाई की रात वह अपनी मौसी अनीता चौधरी के घर गया था, तथा रात मे मौसी को अकेला सोता देख नीयत खराब होने से घर में पड़ी लोहे की रॉड से मृतिका के सिर पर बार कर उसे बेहोश कर दिया, फिर उसके साथ गलत काम किया तथा मृतिका के कमरे मे रखे बक्से से सोने चांदी के जेवरात व 1000 रु. निकाल लिया। इसके बाद मृतिका का गला दबाकर उसकी हत्या करके शव को कमरे मे रखे बक्से के अंदर डालकर ऊपर से कपड़े से ढककर पेटी का ताला बंद कर दिया था। इसके बाद घर का बाहर से ताला लगाकर अपने घर तिघरा सभापुर चला गया। वह घर के पीछे चोरी किये हुए जेवरात छिपाकर रख दिया और मोबाईल फॉर्मेट करवा दिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने सोने चांदी के जेवरात जिसकी कीमत 55000 रुपये के जप्त किये गए है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।