आरएसएस की यह बैठक अपने आप में बेहद महत्वपूर्ण है। यह बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब देश के कुछ राज्यों में विधान सभा चुनाव होने वाले है. इस बैठक में संगठन को विस्तार देने समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा होंगी।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक की आज से शुरुआत हो गई है. आरएसएस की यह बैठक झारखंड की राजधानी रांची में की जा रही है. बैठक 14 जुलाई शाम 6 बजे तक चलेगी. इसमें सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले के साथ-साथ सभी सह सरकार्यवाह, सभी प्रांतों के प्रांत प्रचारक, सह प्रांत प्रचारक और क्षेत्र प्रचारक शामिल उपस्थित हैं. उनके अलावा इस बैठक में सह क्षेत्र प्रचारक, सभी कार्य विभागों के अखिल भारतीय अधिकारी और संघ प्रेरित संगठनों के अखिल भारतीय संगठन मंत्री भी पहुंचे हैं. इस दौरान क्षेत्रीय स्तर पर संगठन में दायित्व और बदलाव को लेकर गंभीर चर्चा की जाने वाली है. इस बैठक में आगामी चुनावों पर भी चर्चा संभव है साथ ही हाल में हुए लोकसभा चुनावों के परिणामो पर भी चर्चा तय है.
आरएसएस चाहती अपने संगठन को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाए और उसे मजबूत करें। मौजूदा वक्त में देश भर में संघ की कुल 73000 से ज्यादा शाखाएं काम कर रही हैं. इस बात की जानकारी अखिल भारतीय प्रचारक (all-India publicity) सुनील आंबेडकर ने यह जानकारी 10 जुलाई को दी। इस बैठक में बीजेपी के कई नेता भी शामिल हो सकते है.