Meeting of public representatives and administrative officials regarding water crisis: रीवा जिले में गर्मी का मौसम आते ही एक बार फिर जल संकट की स्थिति निर्मित हो गई है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी के शुरुआत से ही पानी के लिए हाहाकार मचने लगा है।
पानी उपलब्ध कराने के लिए जिला मुख्यालय में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और पानी की समस्या को खत्म करने के लिए अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक भी लगातार की जा रही है। आज एक बार फिर रीवा के कलेक्टेट में पानी की समस्या को लेकर जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के बीच बैठक की गई। इस दौरान प्रमुख रूप से मनगवां और त्यौंथर में जल समस्या को लेकर चर्चा की गई।