Site icon SHABD SANCHI

I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में ये दो नेता नहीं पहुंचे।

I.N.D.I.A Meeting

I.N.D.I.A Meeting

I.N.D.I.A Meeting: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की आज यानी 13 जनवरी को वर्चुअल बैठक हुई. मीटिंग करीब 2 घंटे चली. इसमें सीटों के बंटवारे और गठबंधन का संयोजक बनाने पर चर्चा हुई. बैठक का मकसद गठबंधन के अंदर संवादहीनता को खत्म करना था.

मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,राहुल गाँधी, लालू यादव, तेजस्वी यादव, बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, उमर अब्दुल्लाह, सीताराम येचुरी,डी राजा, शरद पवार और डीएमके की तरफ से तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन शामिल थे. आज के इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस (TMC) और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, शिवसेना उद्धव गुट से उद्धव ठाकरे शामिल नहीं हुए। सीट शेयरिंग के मामले में ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) पहले से ही कोंग्रस से दुरी बनाई हुई है. उन्होंने बंगाल को लेकर पहले ही साफ़ कर दिया है कि कांग्रेस को बंगाल में 2 सीट से ज्यादा नहीं मिलेगी। तो वहीं, ममता बनर्जी सीएम नीतीश को इस गठबंधन के संयोजक बनाने से भी खुश नहीं है.

बैठक की जानकारी देर से मिली- TMC

तृणमूल (TMC) के सूत्रों ने बताया कि उन्हें इस बैठक की जानकारी देर से मिली और ममता के कार्यक्रम पहले से तय था इस लिए वह इस बैठक में शामिल नहीं हो सकी। रिपोर्र्ट के मुताबिक, ये बैठक की जानकारी दो दिन पहले होनी थी, लेकिन किसी वजह से ये एन मौके पर रद्द होगई थी.

आपको बता दें कि, ये कोई पहला मौका नहीं है जब ममता बनर्जी बैठक से इनकार किया हो. दिसम्बर 2023 में भी ममता (Mamta Banerjee) गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं हुई थी. तब उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने बैठक की जानकारी दो दिन पहले दी. ऐसे में मैं पहले से तय अपने कार्यक्रम रद्द नहीं कर सकती.

बंगाल में TMC और BJP की सीधी टक्कर- ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने 28 दिसंबर को राज्य में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने की इक्छा जाहिर की. उत्तर 24 परगना में एक रैली के दौरान ममता ने कहा कि हमें BJP को सबक सिखाना है, किसी अन्य पार्टी को नहीं। बंगाल में TMC की सीधी टक्कर BJP से है. सीट शेयरिंग को लेकर सभी पार्टियों से खुले मन से बात की जाएगी।

शिवसेना उद्धव गुट महाराष्ट्र की सबसे बड़ी बात

उधर, शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने 29 दिसम्बर को महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर कोई समझौता न करने के संकेत दिए थे. उन्होंने दावा किया कि शिवसेना महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी है. लोकसभा चुनाव में दादरा और नगर हवेली सहित 23 सीटों पर शिवसेना (Shivsena) लड़ती रही है और मजबूती से लड़ेगी।

Exit mobile version