Site icon SHABD SANCHI

मिलिए Mukesh Ambani के पडोसी Gautam Singhania से, जो देश के दूसरे सबसे महंगे घर के मालिक हैं

Gautam singhania JK HOUSE

Gautam singhania JK HOUSE

Who Is Gautam Singhania: अरबपति मुकेश अंबानी इस समय भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं जो दुनिया के सबसे महंगे घर में रहते हैं, मगर उनके पडोसी गौतम सिंघानिया भी अमीरी के मामले में कम नहीं हैं.

Gautam Singhania Residence Cost: आपने भारत के सबसे अमीर कारोबारी यानी के मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के 27 मंजिला ऊंचे घर एंटीलिया (Antilia) के बारे में सुना होगा और सोशल मीडिया में इस अल्ट्रा एडवांस घर को देखा भी होगा, और ये भी जानते होंगे कि Antilia भारत का सबसे महंगा घर है। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि भारत का दूसरा सबसे महंगा घर किसका है? और उसकी कीमत क्या है? नहीं ना… कोई बात नहीं हम आपको बताते हैं.

मुकेश अंबानी के पडोसी हैं गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) जो भारत के दूसरे सबसे महंगे घर में रहते हैं. इस घर का नाम है JK House जो पूरी दुनिया के अल्ट्रा लग्जीरियस घरों में शुमार है. हालांकि इसकी Antilia से तुलना नहीं की जा सकती है क्योंकी मुकेश अंबानी के घर की कीमत आज के समय 15,000 करोड़ है और JK House की कीमत 6,000 करोड़।

गौतम सिंघानिया का घर

Gautam Singhania बिज़नेस टाइकून हैं. जो मुकेश अंबानी के पड़ोसी हैं. दोनों के घर मुंबई के Altamount Road में मौजूद है जो पूरे मुंबई क्या पूरे भारत का सबसे पॉश इलाका है. Gautam Singhania का घर JK House ना सिर्फ देश का दूसरा सबसे महंगा घर है बल्कि भारत की दूसरी सबसे ऊंची प्राइवेट बिल्डिंग भी हैं जो 145 मीटर ऊंची है.

JK House में सिंघानिया परिवार के रहने के लिए बड़े-बड़े पेंटहाउस हैं और इन सब के अलावा इस घर में पर्सनल Spa, Home Theatre, Gym, Bar और वो सब कुछ है जो आप अपनी लग्जरी लाइफ के लिए सोच सकते हैं.

गौतम सिंघानिया कौन हैं?

गौतम सिंघानिया Raymond Group के डायरेक्टर और चेयरमैन हैं. रेमंड दुनिया की सबसे बड़ी गारमेंट कंपनी है. सिंघानिया के पास करोड़ों रुपए की कार्स का कलेक्शन है, उनके पास खुद की क्रूज़ शिप, लग्जरी बोट, प्राइवेट जेट और 11,000 करोड़ की संपत्ति है. वर्तमान में रेमंड ग्रुप रेनव्यू 50,000 करोड़ है.

Exit mobile version