Convoy of top Madhya Pradesh Congress leaders suffers accident in Sidhi: अडानी की धीरौली कोल माइन के लिए पेड़ कटाई के विरोध में सिंगौली जा रहे मध्य प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का काफिला बुधवार सुबह सीधी जिले में हादसे का शिकार हो गया। जमोडी थाना क्षेत्र के पनवार गांव के पास काफिले की तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। टक्कर से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन राहत की बात यह है कि सभी नेता पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है।
हादसे के समय काफिले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, CWC सदस्य कमलेश्वर पटेल सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सवार थे। काफिला सुबह रीवा के राजनिवास से सिंगौली के लिए रवाना हुआ था, जहां आज अडानी कंपनी के कोल माइन प्रोजेक्ट के लिए हो रही पेड़ों की कटाई के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन प्रस्तावित है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार और अचानक ब्रेक लगने से काफिले की गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं। टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन सभी नेताओं ने तुरंत गाड़ियों से बाहर निकलकर एक-दूसरे का हालचाल जाना। पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और यातायात सुचारू कराया। कांग्रेस नेताओं ने हादसे को मामूली बताते हुए कहा कि वे पूरी तरह सुरक्षित हैं और तय समय पर सिंगौली पहुंचकर प्रदर्शन में शामिल होंगे। इसके बाद काफिला वैकल्पिक वाहनों से सिंगौली के लिए रवाना हो गया।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
