Meesho IPO: 46% पहुंच गया GMP, पैसे लगाएं या नहीं! जानें क्या करें

Meesho IPO GMP 46 Percent Investment Decision Guide

Meesho IPO News: आज यानी बुधवार 3 दिसंबर को मीशो का IPO खुल रहा है. गौरतलब है कि, मीशो का आईपीओ 5 दिसंबर तक ओपन रहेगा. कंपनी के शेयर अभी से ग्रे मार्केट में अपना जलवा दिखा रहे हैं. मीशो के शेयर ग्रे मार्केट में 46 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं. मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) कंपनी के शेयरों की बाजार में अच्छी लिस्टिंग की तरफ इशारा कर रहा है. मीशो को वैश्विक और घरेलू निवेशकों से तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है, इसकी एंकर बुक 32 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुई है.

यहाँ पहुंच गया GMP!

सबसे खास बात आपको बता दें कि, IPO में मीशो के शेयर का दाम 111 रुपये है. वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 51 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं. अगर मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के हिसाब से देखें तो मीशो के शेयर 162 रुपये के करीब बाजार में लिस्ट हो सकते हैं.

मीशो के शेयर बुधवार 10 दिसंबर को बाजार में लिस्ट हो सकते हैं. कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लिस्ट होंगे. मीशो के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट सोमवार 8 अगस्त को फाइनल हो सकता है.

अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते हैं आम निवेशक

अगर आपके जेहन में भी ये सवाल है की क्या मीशो के आईपीओ (Meesho IPO) में आम निवेशक कितने लॉट में दांव लगा सकते हैं तो आप कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते हैं.

1 लॉट में हैं इतने शेयर

IPO की एक लॉट में 135 शेयर हैं. यानी, एक लॉट के लिए आम निवेशकों को ₹14,985 का निवेश करना होगा. मीशो के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 5421.20 करोड़ रुपये है. मीशो लिमिटेड की शुरुआत साल 2015 में हुई है. मीशो एक मल्टी-साइडेड टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म है, जो कि कंज्यूमर्स, सेलर्स, लॉजिस्टिक्स पार्टनर्स और कंटेंट क्रिएटर्स को कनेक्ट करता है. कंपनी, मीशो ब्रांड नेम के तहत अपने ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस को ऑपरेट करता है.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *