Meesho CEO Vidit Aatrey: भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम में कुछ नाम ऐसे हैं जो बिजनेस नहीं बल्कि नई सोच और नए बदलाव का प्रतीक बन चुके हैं। जी हां, इनमें से एक है Meesho Ltd co के को-फाउंडर और CEO Vidit Aatrey, विदित आत्रेय केवल एक नाम नहीं है बल्कि वे एक ऐसी सोच है जिन्होंने ई-कॉमर्स प्लेटफार्म और भारत के उद्योग क्षमता की सूरत बदल दी है। हाल ही में मीशो के IPO और शेयरों में ऐसा जबरदस्त उछाल देखा गया कि विदित आत्रेय अरबपति क्लब में शामिल हो गए, जिससे वे देश के सबसे चर्चित युवा उद्यमियों में गिने जाने लगे। उन्हें यह सफलता रातों-रात नहीं मिली। बल्कि इसके पीछे उनकी वर्षों की मेहनत, मजबूत शिक्षा और कॉर्पोरेट अनुभव शामिल है।

क्या है विदित आत्रेय का बैकग्राउंड?
विदित आत्रेय का जन्म एक मध्यम वर्गीय भारतीय परिवार में हुआ। परिवार में हमेशा शिक्षा और अनुशासन को महत्वता दी गई। बचपन में विदित आत्रेय पढ़ाई में तेज थे और स्वतंत्र सोच और आत्म निर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित रहते थे। और यही उनके आगे के लाइफ में भी दिखाई दिया। विदित आत्रेय में IIT दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में B. Tech की पढ़ाई पूरी की और भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरी की। परंतु उन्हें जल्द ही समझ आ गया कि वह नौकरी के लिए नहीं बने हैं। उन्होंने आगे चलकर Meesho जैसे प्लेटफार्म की आधारशिला रखी।
2015 में विदित आत्रेय ने अपने दोस्त संजीव बरनवाल के साथ मिलकर Meesho Ltd Co की स्थापना की। हालांकि इस समय मीशो काफी छोटे स्केल पर शुरू हुआ जिसका उद्देश्य था भारत के छोटे दुकानदारों, महिलाओं और घरेलू उद्योगों को बिना भारी निवेश के ऑनलाइन बिजनेस में शामिल होने का मौका देना। उन्होंने लाखों लोगों को व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम के जरिए जोड़ा और मीशो अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से अलग कंपनी बन गई।
और पढ़ें: Lionel Messi Goat India Tour: सचिन तेंदुलकर से लेकर सुनील छेत्री तक जानिए कौन कौन मिला Messi से?
Meesho IPO लिस्टिंग के बाद कैसे करोड़ो के मालिक बन गए विदित?
दिसंबर 2025 में मीशो की IPO लिस्टिंग की गई। IPO लिस्टिंग के लिए कंपनी ने ₹5421 करोड़ का IPO साइज निर्धारित किया और शुरुआत में शेयर के प्राइस 105 से 111 रुपए के बीच रखे गए। जिस दिन कंपनी के शेयर भारतीय स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए उसी दिन मीशो के शेयर प्राइसेज 40% प्रीमियम पर लिस्ट हुए और कुछ दिनों के भीतर मीशो के शेयर में 74% तक उछाल देखा गया। और यही वजह है कि आज मीशो के शेयर आसमान छू रहे हैं। भारत के कई बड़े निवेशक इस कंपनी में रुचि दिखा रहे हैं।
विदित आत्रेय की नेटवर्थ की बात करें तो उनके पास MEESHO में करीबन 10.12% की हिस्सेदारी है और 74% उछाल के बाद अब उनकी कुल हिस्सेदारी 8834 करोड़ की हो गई है। मतलब विदित आत्रेय 1 बिलियन डॉलर के मालिक बन चुके हैं। जिसकी वजह से अब विदित आत्रेय अरबपति क्लब में शामिल हो गए हैं। विदित के पास अन्य निवेश और अन्य एसेट भी जरूर होंगे परंतु फिलहाल मीशो कंपनी में ही उनका निवेश इतना बड़ा है कि वह भारत के चर्चित अरबपति बन गए हैं।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
