Meerut Murder Report : रोंगटे खड़े कर देगा हत्यारिन मुस्कान का खुलासा, पति का सिर काट कर काला जादू…

Meerut Murder Report : उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ हत्याकांड ने न सिर्फ पति और पत्नी के रिश्ते को कलंकित किया है। बल्कि इस सनसनी खेज की वारदात ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। प्रेमी के साथ मिलकर पति के 15 टुकड़े करने वाली हत्यारिन पत्नी निर्मम हत्या करने के बाद पति के सिर और दोनों हाथ कहां ले गई थी। हत्यारिन पत्नी से पूछताछ वाली पुलिस के भी रोंगटे खड़े हो गए।

सौरभ हत्याकांड में अंधविश्वास की जुड़ी कड़ी 

दरअसल, मेरठ का सौरभ हत्याकांड केवल एक प्रेम-प्रसंग में हत्या की कहानी नहीं है, बल्कि इसमें तंत्र-मंत्र और काले जादू की खौफनाक परछाईं भी नजर आ रही है। पुलिस जांच में सामने आया कि साहिल शुक्ला ने अपनी प्रेमिका मुस्कान रस्तोगी को अंधविश्वास और तांत्रिक क्रियाओं की जाल में फंसा रखा था। साहिल के कमरे की दीवारों पर डरावने चित्र, ड्रैगन के चित्र और भगवान शंकर की रहस्यमयी तस्वीरें मिली हैं। आसपास के लोग बताते हैं कि साहिल कई दिनों तक कमरे से बाहर नहीं निकलता था और सिर्फ अपनी पालतू बिल्ली को खाना खिलाने के लिए दरवाजा खोलता था।

तंत्र-मंत्र से भरा था साहिल का कमरा | Meerut Saurabh Murder

03 मार्च की रात को मुस्कान ने अपने पति सौरभ की हत्या कर दी। साहिल ने उसका सिर धड़ से अलग किया और फिर दोनों उसके कटे सिर को लेकर साहिल के कमरे में पहुंचे। वहां तंत्र-मंत्र की क्रिया पूरी की गई। सुबह होने से पहले दोनों ने सिर को फिर से मुस्कान के घर ले जाकर छुपा दिया। इस निर्मम हत्या का खुलासा तब हुआ, जब मुस्कान की मां ने बेटी के अजीब व्यवहार पर शक कर पुलिस को सूचना दी।

माँ का दावा – साहिल ने वशीकरण से मुस्कान को फंसाया 

मुस्कान के माता-पिता का दावा है कि साहिल ने उनकी बेटी को पूरी तरह वशीकरण और काले जादू में फंसा लिया था। मुस्कान पहले साधारण जीवन जीती थी, लेकिन साहिल के संपर्क में आने के बाद वह नशे और अंधविश्वास के दलदल में धंसती चली गई। यहां तक कि उसने अपनी छह साल की बेटी पीहू को भी खुद से दूर कर दिया। पुलिस जांच में पता चला कि साहिल खुद को किसी गुप्त तांत्रिक शक्ति का मालिक समझता था और उसने मुस्कान को भी इसी मानसिकता में ढाल दिया था।

साहिल के कमरे में मिली तंत्र-मंत्र की किताबें | Meerut News

जांच में यह भी सामने आया कि साहिल अपने कमरे में अकेले अपनी नानी के साथ रहता था। उसके कमरे में बीयर की खाली बोतलें, तंत्र-मंत्र की किताबें और काले जादू से जुड़े अजीबोगरीब चित्र मिले हैं। पड़ोसियों का कहना है कि वह बहुत ही अजीबोगरीब हरकतें करता था और अक्सर रातभर उसके कमरे की लाइट जलती रहती थी। तीन मार्च की रात भी जब उसकी बिल्ली ने जोर-जोर से आवाजें निकालीं, तब आसपास के लोग छत पर चढ़कर देखने लगे थे, लेकिन तब तक यह दर्दनाक वारदात हो चुकी थी।

अंधविश्वास के एंगल से भी पुलिस करेगी जांच | Meerut Saurabh Murder Case

यह मामला सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि समाज में फैले अंधविश्वास और काले जादू के दुष्प्रभावों को भी उजागर करता है. क्या मुस्कान पूरी तरह साहिल के वशीकरण में आ चुकी थी? क्या यह हत्या सिर्फ एक तांत्रिक अनुष्ठान का हिस्सा थी? पुलिस इन सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है. लेकिन इस हत्याकांड ने यह सवाल जरूर खड़ा कर दिया है कि क्या अंधविश्वास और काला जादू अब भी समाज में इतनी गहरी जड़ें जमाए हुए हैं कि लोग इसके लिए किसी की जान तक लेने को तैयार हो जाते हैं?

Also Read : Nitish Kumar National Anthem : ‘उम्र में बड़े, ऐसी हरकत… नीतीश पर तेजस्वी यादव को आया गुस्सा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *