Meerut Saurabh Murder Case : जेल में साहिल से मिलने की जिद, जेलर से मुस्कान ने मांगी खतरनाक चीज

Meerut Saurabh Murder Case : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सौरभ राजपूत हत्याकांड में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली मुस्कान रस्तोगी अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ जेल में बंद है। जेल के अंदर दोनों छटपटा रहे हैं। जेल में बंद होने के दौरान भी मुस्कान बार-बार जेलर से मिलने की अनुमति मांग रही है। मुस्कान ने जेलर से दो चीजों की डिमांड की है। जिसे सुनते ही जेलर के होश उड़ गए और उन्होंने एक डिमांड तो मान ली लेकिन दूसरी मांग ख़ारिज कर दी। अपनी दूसरी मांग को पूरी करने के लिए मुस्कान जेल के अंदर छटपटा रही है। 

जेल में साहिल के साथ रहना चाहती है मुस्कान

जिस सौरभ हत्याकांड (Meerut Saurabh Murder Case) पूरे देश को हिला कर रख दिया है, उस सौरभ की पत्नी, जो जेल में अपने पति की हत्या करने के कारण बंद है, जेल के अंदर प्रेमी सौरभ से मिलने के लिए छटपटा रही है। जेल के अंदर महिला पुरुष की अलग-अलग बैंकों में बंद होने के कारण मुस्कान अब साहिल से काफी दूर हो गई है। जिस साहिल के साथ हमेशा के लिए रहने के लिए उसने अपने पति की हत्या की अब इस साहिल को देखने के लिए वह जेलर के सामने गिड़गिड़ा रही है। 

Also Read : Saurabh Rajput Murder Case : बाथरूम मे काटा था सौरभ का शव, धड़ के ऊपर सोइ थी मुस्कान

मुस्कान रस्तोगी ने जेलर से की दो डिमांड | Meerut Saurabh Murder

जेल के अंदर मुस्कान (Muskan Rastogi) ने जेलर से मिलने के लिए बार-बार अर्जी लगाई। लेकिन जेल प्रशासन ने मुस्कान को साफ मना कर दिया की जेल के अंदर उसकी कोई भी फरमाइश पूरी नहीं होगी। जब जेल के वरिष्ठ अधीक्षक वीरेश राज शर्मा को इसकी जानकारी हुई तो वह मुस्कान से मिलने को तैयार हो गये। मुस्कान ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक के सामने अपनी दो डिमांड रखी, जिनमें उसने पहली मांग अपने लिए एक वकील मुहैया कराने की और दूसरी मांग जेल के अंदर उसे और साहिल (Sahil Shukla) को नशे की सामग्री देने की बात कही। इसके साथ ही उसने यह भी मांग रखी कि उसे साहिल से मिलने दिया जाए या उन्हें एक ही जेल में रखा जाए। 

Also Read : Meerut Murder Report : रोंगटे खड़े कर देगा हत्यारिन मुस्कान का खुलासा, पति का सिर काट कर काला जादू…

मुस्कान ने की Sahil के साथजेल में रहने की जिद 

कातिल मुस्कान की दोनों डिमांड सुनने के बाद वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने उसकी एक मांग को स्वीकार कर लिया जिसमें उसने वकील मुहैया कराने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि वह उसके और साहिल के लिए सरकारी वकील देने के लिए अर्जी देंगे क्योंकि यह हर अपराधी का अधिकार है। लेकिन जेल अधीक्षक ने उसकी दूसरी मांग को पूरा करने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जेल के अंदर कोई भी नशे की सामग्री नहीं आएगी। जेल के अंदर पुरुष और महिला दोनों के लिए अलग-अलग बैरक होती है इसलिए वह साहिल एक साथ एक जेल में नहीं हो सकते। 

Muskan ने कहा – बेचैनी हो रही | meerut murder case

जब जेल अधीक्षक ने मुस्कान की दूसरी मांग को मानने से इनकार कर दिया तुम्हें बोली कि उसे बेचैनी होती है। उसे यह बेचैनी साहिल के लिए हो रही है। उसने कहा कि उसे और साहिल को एक साथ रखा जाए। यह संभव नहीं है तो उसे और साहिल को पास पास रख दिया जाए। क्योंकि बस साहिल से दूर नहीं रह सकती। उसने आगे कहा कि साहिल से दूर होने के कारण उसे बेचैनी हो रही है।

Also Read : Saharanpur Murder BJP Leader : भाजपा नेता ने बीवी और 3 बच्चों को मारी गोली, तीनों बच्चों की मौत, पत्नी घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *