Saurabh Murder Sahil Muskan Jail Life : जेल में टीवी पर न्यूज़ देखते हैं मुस्कान और साहिल, ये हैं जेल रूटीन 

Saurabh Murder Sahil Muskan Jail Life : उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut Murder case) जिले में सौरभ हत्याकांड के आरोपी साहिल और मुस्कान जेल में बंद हैं। प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर शव के टुकड़े करने वाली मुस्कान अब जेल में अपने ही प्रेमी साहिल से मिलने के लिए तड़प रही है। दोनों ही अलग-अलग बैरेक में बंद है। साहिल (Sahil Shukla) और मुस्कान (Muskan Rastogi) को नशे की बुरी लत है। जेलर ने दोनों की आदतों में सुधार लाने के लिए सुबह से लेकर शाम तक उन्हें काम दे दिया है। जेल की सलाखों के पीछे इन हथियारों की जिंदगी अब बिल्कुल अलग है। सुबह उठने से लेकर रात के सोने तक साहिल और मुस्कान जेल में क्या करते हैं और कहां रहते हैं, यह बड़ा सवाल है।

 नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती हैं साहिल और मुस्कान 

सौरभ की हत्या (Saurabh Murder) करने के बाद जेल में बंद मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल की जिंदगी बेरंग हो गई है। पुलिस ने साहिल और मुस्कान को जेल के अंदर बने नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कर दिया है। दोनों को नशे की बहुत बुरी लत है। नशे की आदत को छुड़ाने के लिए सुबह से लेकर शाम तक उनके लिए स्पेशल रूटीन तय किया गया है। जिसमें योग और ध्यान करना शामिल है। साहिल और मुस्कान के सुबह उठने का समय भी निर्धारित कर दिया गया है। दोनों को सुबह 6:00 बजे उठा दिया जाता है। 

जेल में साहिल और मुस्कान करते हैं योग | Muskan and Sahil jail Routine

जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने जानकारी दी कि साहिल और मुस्कान को नशे की लत है इसलिए उन्हें बेचैनी हो रही है। जेल के अंदर दाखिल होते समय साहिल और मुस्कान की काउंसलिंग की गई थी जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि दोनों को साईकैट्रिक समस्या है। इसलिए रोजाना दोनों को साइकोलॉजिस्ट भैया कराया जा रहा है। इसके साथ ही सुबह दोनों को जगाया जाता है, इसके बाद उनसे योग और ध्यान कराया जाता है। जेल अधीक्षक का कहना है कि कुछ दिनों में साहिल और मुस्कान की हालत में सुधार आ सकता है। 

जेल के अंदर साहिल और मुस्कान का डेली रूटीन 

अब अगर साहिल और मुस्कान की जेल के अंदर की रोजाना दिनचर्या की बात करें तो सौरभ की हत्या जैसे जगन अपराध करने के बाद भी दोनों के साथ कोई बुरा बर्ताव नहीं किया जा रहा है। जेल के अंदर साहिल और मुस्कान दोनों ही मजे की जिंदगी जी रहे हैं। सुबह 6:00 से लेकर रात तक की दिनचर्या में वह आम और सामान्य सा जीवन जी रहे हैं। 

  • सुबह 6 बजे साहिल और मुस्कान को बैरक से बाहर निकाला जाता है। जहां दोनों नाश्ता करते हैं। दोनों को जेल के मैनुअल के हिसाब से ही टाइम पर खाना दिया जाता है। 
  • इसके बाद साहिल और मुस्कान जेल की बैरक में लगे टीवी पर न्यूज़ और प्रोग्राम देखते हैं। यहां बता दें कि दोनों ही अपनी-अपनी बैरक में लगे टीवी को देखते हैं। जिस पर अधीक्षक ने बताया कि हर बैरक में टीवी है, और साहिल और मुस्कान भी टीवी पर न्यूज और प्रोग्राम देखते हैं। 
  • साहिल और मुस्कान दूसरी बार जेल की बैरक से बाहर तब निकलते जब उन्हें दोपहर का खाना दिया जाता है। दोपहर का खाना खाने के लिए दोनों जेल की बैरक से बाहर आते हैं। यहां बता दें, साहिल को पुरुष बैग में और मुस्कान को महिला बैरक में रखा गया है। सारा समय दोनों अपनी अपनी बैरक में ही बिताते हैं।

जेल में दोनों के बीच नहीं हुई बातचीत | Meerut Saurabh Murder case

जेल में जाने के बाद से दोनों के बीच में एक बार भी बातचीत नहीं हुई है। इस बार जेल अधीक्षक का कहना है कि यह सेफ्टी के लिए जरूरी है कि दोनों के बीच में किसी प्रकार की भी बातचीत ना हो। यही नहीं साहिल और मुस्कान से अब तक उनके परिवार का कोई भी सदस्य मिलने तक नहीं आया है। मुस्कान के घर वालों का कहना है कि वह उसकी किसी प्रकार की कोई मदद नहीं करेंगे। इसलिए मुस्कान ने जेलर से सरकारी वकील की भी मांग की थी जिसे जेलर ने मान लिया है। जिला दिशा का कहना है कि उन्होंने मुस्कान के लिए सरकारी वकील मुहैया कराने के लिए प्रार्थना पत्र कोर्ट में भेज दिया है। 

Also Read : Saurabh Rajput Murder Case : बाथरूम मे काटा था सौरभ का शव, धड़ के ऊपर सोइ थी मुस्कान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *