रैगिंग पर मेडिकल कॉलेज का बड़ा एक्शन, 8 सीनियर छात्र निलंबित, लगा बड़ा जुर्माना

जबलपुर। रैगिंग अपराध है और इस पर दंड के साथ ही जुर्माना का भी प्रावधान हैं। रैगिंग का एक मामला एमपी जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज से सामने आया है। यहां एक जुनियर छात्र ने सीनियर छात्रों पर रैगिंग करने की शिकायत कालेज प्रबंधन से किया था। रैगिंग मामले को कॉलेज प्रशासन ने गंभीरत से लिया है और शिकायत के बाद इस मामले में एमबीबीएस थर्ड ईयर के 8 छात्रों को 6 माह के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही सभी पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

हॉस्टल में हुई रैंगिग

जानकारी के तहत रैंगिग का यह मामला कॉलेज के हॉस्टल से सामने आया था। हॉस्टल के एक जूनियर छात्र ने डीन से लिखित शिकायत किया था कि सीनियर छात्रों ने उसे काफी देर तक कमरे के बाहर खड़ा रखा और रैगिंग की। शिकायत मिलने के बाद कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी ने मामले की जांच की। जांच में एमबीबीएस थर्ड ईयर के 8 छात्रों को दोषी पाया गया। इसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए सभी आरोपित छात्रों को 6 माह के लिए कक्षाओं से निलंबित कर दिया। साथ ही उन्हें हॉस्टल से भी निष्कासित कर दिया गया है।

रैगिंग बर्दाश्त नहीं

मेडिकल कॉलेज के डीन का कहना है कि मेडिकल कॉलेज या हॉस्टल परिसर में रैगिंग जैसी गतिविधियों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हाल ही में एक शिकायत प्राप्त हुई थी। जांच रिर्पोट के आधार पर 8 छात्रो के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *