Site icon SHABD SANCHI

रीवा में मेडिकल नशा बन रहा जानलेवा, नशे में मस्त युवक चन्द्र कदम लड़खड़ाया और हो गई मौत

रीवा। मेडिकल नशा युवाओं को चट कर रहा है। ऐसा ही एक मामला रीवा शहर के मुख्य बाजार शिल्पी प्लाजा के पीछे डीईओं कार्यालय के नीचे पार्किग से सामने आया है। यहा नशे में मस्त युवक चन्द्र कदम लड़खड़ाया और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुची सिविल लाइन थाना की पुलिस युवक का शव अपने कब्जे में लेकर युवक की पहचान करने में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि युवक नशे में था और उसकी जिस तरह से हालत थी उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसने मेडिकल नशे का सेवन किए हुए था, हांलाकि पुलिस शव का पीएम करवा रही है और जांच रिर्पोट सामने आने के बाद मौत का कारण सामने आएगा।

वाहन पर हमला करने की कर रहा था कोशिश

स्थानीय लोगों के अनुसार, मौत से पहले युवक नशे की हालत में डीईओ की गाड़ी पर हमला करने की कोशिश कर रहा था। उस समय डीईओ के ड्राइवर ने पकड़ कर उसे किनारे कर दिया था। इसके कुछ देर बाद ही युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना तत्काल स्थानिय लोगो ने पुलिस को दी और मौके पर पहुची पुलिस युवक के मौत मामले की जांच कर रही है।

मेडिकल नशे का बढ़ता खतरा

रीवा शहर में मेडिकल नशे का कारोबार लगातार फल फूल रहा है। मेडिकल स्टोरों में नशीली दवाएं आसानी से मिल रही है। ऐसी दवाएं युवाओं के लिए जानलेवा साबित हो रही हैं। इस घटना ने एक बार फिर से इस गंभीर समस्या की तरफ ध्यान खींचा है। पुलिस और प्रशासन को इस पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Exit mobile version