Mechanic stabbed to death over minor dispute in Shahdol: शहडोल के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बस्ती में रविवार देर रात मोहर्रम की ताजिया देखने गए 19 वर्षीय मैकेनिक देवराज वंशकार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। मृतक के पिता नरेंद्र वंशकार ने बताया कि उनका बेटा मैकेनिक का काम करता था।
देवराज के दोस्त सोहेल के अनुसार, ताजिया देखने के बाद एक युवक से हल्की टक्कर के बाद विवाद हो गया। इसी दौरान चार अज्ञात बदमाशों ने देवराज पर चाकू से हमला कर दिया। घायल अवस्था में उसे पहले ज़िला अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के कारण मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। सोमवार सुबह 8 बजे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान करने का दावा कर रही है। स्थानीय लोगों ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।