Meat shops operating in the open in Rewa: रीवा शहर में अवैध रूप से संचालित मीट और मटन की दुकानों के कारण आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के नया बस स्टैंड, गुढ़ चौराहा, बिछिया, अमहिया मार्ग और इंजीनियरिंग कॉलेज से सिरमौर चौराहे तक कई मांस की दुकानें सड़क किनारे अवैध रूप से चल रही हैं, जिससे बदबू और गंदगी का माहौल बना हुआ है।
बतादें कि सरकार ने एक साल पहले ही मीट दुकानों को शिफ्ट करने का आदेश जारी किया था, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन इनकी शिफ्टिंग में जानबूझकर देरी कर रहा है। वहीं नगर निगम आयुक्त सौरभ सोनवड़े ने कहा है कि 24 मार्च को होने वाली नगर परिषद की बैठक में इस मुद्दे पर कोई अहम् निर्णय लिया जाएगा। उनका कहना है कि मीट दुकानों के लिए अलग से मार्केट तैयार किया गया है और जल्द ही सभी दुकानें वहां शिफ्ट की जाएंगी। बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शपथ लेने के बाद पहली ही कैबिनेट बैठक में खुले में मांस, मछली और अंडे की बिक्री पर रोक लगाने का आदेश दिया था।