एमपी के शहडोल में एमबीबीएस की छात्रा ने किया सुसाइड, लिखा ऐसा मैसेज

शहडोल। एमपी के शहडोल में एमबीबीएस फाइनल ईयर की छात्रा ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। छात्रा ने यह कदम रविवार की अल सुबह अपने घर में उठाया है। मृतका की पहचान 25 वर्षीय शिखा बैगा पिता सोहनलाल बैगा के रूप में की गई है। छात्रा शहडोल के बिरसा मुंडा शासकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही थी और रविवार छुट्रटी होने के चलते घर आई हुई थी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

छात्रा ने लिखा ऐसा मैसेज

पुलिस को जांच के दौरान छात्रा के मोबाईल में उसके द्वारा लिखा गया मैसेज मिला है। मैसेज में छात्रा ने माता-पिता से मांफी मगाते हुए लिखा है कि वह अगले जन्म में फिर से उनकी बेटी बने। मैसेज में मानसिक उलझन एवं तनाव का भी उल्लेख किया है। जिससे पुसिल प्रारंभिक जांच में मानसिक तनाव को आत्महत्या का कारण मान रही है। शिखा के पिता सोहनलाल बैगा रेलवे में लोको पायलट के पद पर नौकरी कर रहे है। उकने 5 बेटिया है, जिनमें शिखा दूसरे नंबर की बेटी थी और वह डॉक्टर बनने के लिए शहडोल के मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी।

हॉस्टल में भी सुसाइड का किया था प्रयास

बिरसा मुंडा शासकीय मेडिकल कॉलेज प्रशासन का कहना है कि छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसकी जानकारी प्राप्त हुई है। उनका कहना है कि छात्रा शिखा बैगा पहले भी सुसाइड का प्रयास कर चुकी है और वह हॉस्टल में मौत को गले लगाने का प्रयास किया था, हांलाकि तब वह सफल नही हो पाई। छात्रा के इस कदम को लेकर काउंसलिंग भी करवाई जा रही थी, लेकिन वह अपने घर में आत्महत्या कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *