भारत की जीत के लिए MBA चायवाले ने कुर्बान की अपनी इमेज;

MBA chaiwala

देश में पनौती नाम से मशहूर MBA चायवाले ने भारत और साउथ अफ्रीका के फाइनल मैच में अपनी देश भक्ति को सिद्ध कर दियाऔर भारत को जिताने के लिए लोगों के सामने अपनी इमेज को भी डाउन कर दिया। प्रफुल्‍ल बिल्‍लोर ने लोगों द्वारा पनौती नाम से खूब ट्रोल किये जाने के बाद इसे इंडियन टीम के लिए पॉजिटिव साइड से एक्सेप्ट किया है, जिस वजह से उसे ट्रोल करने वाले लोग ही खूब पसंद और सपोर्ट कर रहें हैं।

MBA चायवाले ने इंडियन क्रिकेट टीम के लिए क्या किया?

ऐसा माना जाता है की सोशल मीडिया में पनौती नाम से फेमस प्रफुल्ल बिल्लोर किसी भी शख्सियत के साथ फोटो अपलोड करते या कुछ भी ट्वीट करते तो उस शख्स साथ पनौती लगने की वजह से कुछ न कुछ बुरा होता ही है। हर बार इस बात पर MBA चायवाले की कोई प्रतिक्रिया नहीं आती थी पर भारत और साउथ अफ्रीका के मैच में प्रफुल्ल बिल्लोर ने रियेक्ट कर दिया, जिसमे उन्होंने इस बात को एक्सेप्ट कर के साउथ अफ्रीकन टीम को भारत के सामने फाइनल में हरवाने के लिए खूब सपोर्ट कर के अपनी किस्मत का इस्तेमाल किया। प्रफुल्ल बिल्लोर ने अपने हर ट्वीट हर फोटो वीडियो में साउथ अफ्रीका को सपोर्ट किया जिस वजह से लोगों का मानना है की साउथ अफ्रीका जीत के दरवाज़े पर आकर भी भारत से हार गयी।

MBA चायवाले ने लोगों का दिल कैसे जीता?

प्रफुल्ल बिल्लोर ने अपनी इमेज को सब के सामने दांव पर लगाकर साउथ अफ्रीका को सपोर्ट किया जिससे की सचमुच साउथ अफ्रीका के ऊपर पनौती लगने से हार जाए और भारत टी 20 विश्व कप के फाइनल मैच में जीत जाए। भारत की जीत के बाद भारतीयों के मन में प्रफुल्ल बिल्लोर को लेकर बहुत साहनुभूति बढ़ गयी जिससे सभी उसे सपोर्ट करने लगे। लोगो के इस सपोेर्ट से MBA चायवाले ने रोते हुए एक वीडियो अपलोड की जिसमे उसकी शर्ट पर PANAUTI- hate is the new love . लिखा हुआ था।

MBA चायवाले की सालाना कमाई कितनी है?

MBA चायवाले के नाम से मशहूर प्रफुल्ल बिल्लोर की सालाना आय लगभग 30 से 35 करोड़ रुपए है। इन्होने अपना बिज़नेस 2017 में मात्र 8000 रूपए लगाकर किया था जिसके को-फाउंडर उनके भाई विवेक बिल्लोर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *