Site icon SHABD SANCHI

MP: इंदौर महापौर ने ऐसा क्या व्हाट्सएप स्टेटस लगाया जिसने बढ़ा दिया विवाद, जानें

INDORE NEWS -

INDORE NEWS -

Mayor Pushyamitra Bhargava’s WhatsApp status: इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव के विवादित व्हाट्सएप स्टेटस ने ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद को और तूल दे दिया है. उन्होंने “आजादी की नई परिभाषा” पर तीखा तंज कसते हुए अफजल, कसाब, कश्मीर आदि का ज़िक्र किया.

Mayor Pushyamitra Bhargava’s WhatsApp status: इंदौर में “आई लव मोहम्मद” पोस्टर को लेकर चल रहे विवाद के बीच महापौर पुष्यमित्र भार्गव का व्हाट्सएप स्टेटस चर्चा का केंद्र बन गया है। उनके स्टेटस ने, जिसमें “आजादी” की नई परिभाषा पर तंज कसा गया, सियासी और सामाजिक हलचल को और तेज कर दिया है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब देश भर में “आई लव मोहम्मद” पोस्टर को लेकर बहस छिड़ी, जिसे कुछ लोग धार्मिक भावनाओं से जोड़ते हैं और अन्य अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हिस्सा मानते हैं।

स्टेटस को कुछ लोगों ने भड़काऊ करार दिया

महापौर ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लिखा, “2016 vs 2025,आजादी की नई परिभाषा,” और आगे कई संवेदनशील बिंदुओं का जिक्र किया, जैसे “अफजल को दी थी आजादी, याकूब को दी थी आजादी, कसाब को दी थी आजादी, हर आतंकवाद को दी थी आजादी, कश्मीर में दे दी आजादी, बंगाल में दे दी आजादी।” इस स्टेटस को कुछ लोगों ने भड़काऊ करार दिया, जबकि अन्य ने इसे महापौर की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हिस्सा माना।

विपक्षी नेताओं ने जताई आपत्ति

यह स्टेटस ऐसे समय में सामने आया है जब इंदौर और देश के अन्य हिस्सों में “आई लव मोहम्मद” पोस्टर को लेकर तनाव बना हुआ है। महापौर के इस बयान ने बहस को और हवा दे दी है। विपक्षी नेताओं ने इसे आपत्तिजनक बताते हुए कार्रवाई की मांग की है, जबकि सत्ताधारी दल के समर्थकों ने इसका बचाव किया है।

स्थानीय लोग मुद्दे पर बंटे

इंदौर के स्थानीय लोग इस मुद्दे पर बंटे हुए हैं। कुछ का मानना है कि महापौर का स्टेटस संवेदनशील मुद्दों को उठाकर समाज में तनाव बढ़ा सकता है, जबकि अन्य इसे मौजूदा हालात पर एक राजनीतिक टिप्पणी मानते हैं। पुलिस और प्रशासन इस मामले पर कड़ी नजर रखे हुए हैं ताकि शहर में शांति बनी रहे। महापौर ने अभी तक इस स्टेटस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह विवाद जल्द ही और तूल पकड़ सकता है।

Exit mobile version