Site icon SHABD SANCHI

Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव में मायावती की एंट्री, अपने दम पर चुनाव में ताल ठोकेगी BSP

Bihar Election 2025 : मायावती ने बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। मायावती ने बिहार चुनाव की ज़िम्मेदारी अपने भतीजे आकाश आनंद को सौंपी है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही मायावती ने आकाश आनंद को बसपा का राष्ट्रीय समन्वयक बनाया था, जिसके बाद अब उन्हें बिहार चुनाव की ज़िम्मेदारी दी गई है। आकाश आनंद के साथ केंद्रीय समन्वयक और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम पार्टी और बिहार प्रदेश इकाई की कमान संभालेंगे।

तीन ज़ोन में विभाजित बिहार की विधानसभा सीटें।

उन्होंने आगे लिखा, “बिहार एक बड़ा राज्य है और इसलिए वहाँ की वर्तमान ज़रूरतों को देखते हुए बैठक में राज्य की सभी विधानसभा सीटों को तीन ज़ोन में विभाजित करने और पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों को अलग-अलग ज़िम्मेदारी सौंपने का भी निर्णय लिया गया। बिहार में पार्टी की अपनी तैयारी के साथ-साथ राज्य के तेज़ी से बदलते राजनीतिक हालात और चुनावी समीकरणों को ध्यान में रखते हुए, बसपा ने बैठक में पार्टी प्रमुख को भरोसा दिलाया कि वह चुनावों में बेहतर परिणाम लाएगी।”

उड़ीसा और तेलंगाना की भी समीक्षा की गई। Bihar Election 2025

अंत में मायावती ने लिखा, “उल्लेखनीय है कि इससे पहले, पार्टी प्रमुख ने स्वयं उड़ीसा और तेलंगाना राज्यों में पार्टी संगठन की तैयारियों और उत्तर प्रदेश की तर्ज पर ज़िला से लेकर मतदान केंद्र स्तर तक कमेटियों के गठन के साथ-साथ पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए मिशनरी कार्यों के दिए गए लक्ष्यों की अलग-अलग समीक्षा बैठकें की थीं।”

यह समीक्षा दो दिनों तक की गई। Bihar Election 2025

बसपा सुप्रीमो मायावती ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, “वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ पिछले दो दिनों की बैठक में, बिहार विधानसभा के लिए अगले कुछ महीनों में होने वाले आम चुनावों के लिए बसपा उम्मीदवारों के चयन सहित पार्टी के हर स्तर पर तैयारियों को लेकर गहन चर्चा और समीक्षा हुई। इस दौरान, अपने बलबूते चुनाव लड़ने के निर्णय के मद्देनजर, आने वाले दिनों में पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा को भी अंतिम रूप दिया गया।”

आकाश आनंद को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी। Bihar Election 2025

मायावती ने पोस्ट में लिखा, “बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को उल्लिखित कमियों को दूर कर पूरी सजगता व तन-मन-धन से आगे बढ़ने के निर्देश दिए गए। साथ ही अगले महीने की शुरुआत से शुरू होने वाले पार्टी के दौरे व जनसभा आदि कार्यक्रमों के संबंध में भी उन्हें विशेष जिम्मेदारी दी गई। ये सभी कार्यक्रम बीएसपी पार्टी प्रमुख यानी मेरे मार्गदर्शन में होंगे। इसकी विशेष जिम्मेदारी पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद व केंद्रीय समन्वयक व राज्यसभा सांसद रामजी गौतम व बीएसपी बिहार राज्य इकाई को दी गई है।”

Exit mobile version