Site icon SHABD SANCHI

Mayawati News : क्या आखिरी विधायक भी खो देगी बसपा, उमाशंकर सिंह से मायावती की ये बात

Mayawati News : उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी अपने आंतरिक बदलाव को लेकर चर्चा में है। हाल ही में मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से बाहर निकाल दिया। मायावती आकाश आनंद से सभी राष्ट्रीय कोर्डिनेटर का पद छीनकर अपने भाई को आनंद कुमार दिया था। लेकिन उनके भाई ने भी इस पद को लेने से इनकार कर दिया। इसी बीच मायावती आज बसपा के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह से मिलने पहुंची। इसके बाद से चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया। राजनीति में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर मायावती उमाशंकर सिंह से मिलने क्यों गई।

BSP के आखिरी विधायक से मिलने गई मायावती

दरअसल, बसपा सुप्रीमो मायावती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने करीबी वह पार्टी के आखिरी सांसद उमाशंकर सिंह से मिलने उनके घर गई। बसपा जो कभी उत्तर प्रदेश की मजबूत पार्टी हुआ करती थी आज उस पार्टी में एक भी सांसद नहीं है। बसपा में एक आखरी विधायक उमाशंकर सिंह है। आज शुक्रवार को बसपा प्रमुख मायावती उमाशंकर सिंह के आवास पहुंची और उनसे मुलाकात की। मायावती को इससे पहले उनके घर जाते हुए नहीं देखा गया है। इसलिए राजनीति में हर कोई यह जानकर चौंक गया मायावती ने उमाशंकर सिंह से क्यों मुलाकात की।

क्या बसपा खो देगी आखिरी सांसद? | BSP last mla umashankar singh

उमाशंकर सिंह मायावती के करीबी नेता और पार्टी के आखिरी सांसद हैं। इन दोनों बसपा विधायक उमाशंकर कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं। उसे दिन पहले ही वह अस्पताल में भर्ती हुए थे, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर बताया था। वह लंबे समय से कैंसर की बीमारी का इलाज करा रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उमाशंकर सिंह का स्वास्थ्य काफी खराब है, उनके पास अधिक समय नहीं बचा है। ऐसे में बहुजन समाज पार्टी के आखिरी विधायक की कुर्सी भी अब खतरे में हैं। जिसको जिसको लेकर मायावती चिंतित हैं। 

बसपा सांसद से मायावती ने की एक घंटे बात | Mayawati met Umashankar Singh

बता दें कि मायावती ने बसपा विधायक उमाशंकर सिंह से उनके गोमतीनगर स्थित घर पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लिए और जल्दी ठीक होने की कामना की। मायावती ने उनके पूरे परिवार से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि उनके (मायावती) आत्मीय प्यार और आशीर्वाद के लिए हम हृदयतल से कोटि-कोटि धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हैं। दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत चली है।

बसपा विधायक उमा शंकर सिंह ने कहा कि हमारी अभिभावक एवं बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती ने आज हमारे आवास पर आकर स्वास्थ्य की जानकारी ली है। साथ ही जल्द स्वस्थ होने का आशीर्वाद दिया है।

विधायक की जीत कर बचाई थी बसपा की लाज 

बसपा के उमाशंकर सिंह बलिया जिले के रसड़ा से बसपा के पूर्व विधायक हैं। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में उमाशंकर सिंह ने अपनी सीट बचाकर पार्टी की लाज बचाई थी। उमाशंकर सिंह बलिया के सबसे प्रसिद्ध राजनेताओं में से एक हैं। यूपी पूर्वी क्षेत्र में उनका सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है। मायावती भी उमाशंकर सिंह पर काफी भरोसा करती हैं। इसलिए दोनों की मुलाकात को राजनीतिक तौर पर काफी अहम माना जा रहा है। दोनों की मुलाकात भी ऐसा समय हो रही जब पार्टी अन्तःकलह से गुजर रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि उमाशंकर से मुलाकात के बाद मायावती भविष्य में और कई जिम्मेदारियां उन्हें सौंप सकती हैं। हालांकि उमाशंकर सिंह अभी खुद कैंसर जैसी गंभीर की बीमारी से गुजर रहे हैं।

Also Read : Samajwadi Party on Abu Azmi : अबू आज़मी के बचाव में आए ये सपा सांसद दो कदम आगे निकले, बोले- 34% हिंदू…

Exit mobile version