Site icon SHABD SANCHI

Mayawati BSP Meeting : बसपा से निकाले गए आकाश आनंद, मायावती बोली- ससुर ने बर्बाद किया राजनीतिक करियर

Mayawati BSP Meeting : बहुजन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आज पदाधिकारियों की बैठक कर बड़ा फैसला लिया। मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को एक बार फिर पार्टी के सभी पदों से हटा दिया। मायावती ने आकाश आनंद के स्थान पर अपने भाई आनंद कुमार और रामजी गौतम को पार्टी का राष्ट्रीय कोओर्डिनेटर नियुक्त किया है। इस बैठक में बसपा प्रमुख ने दोनों को पार्टी के प्रति उनकी जिम्मेदारियों से भी अवगत कराया। इसके बाद मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने भतीजे को पार्टी से निष्कासित करने पर कहा कि आकाश के ससुर ने ही उसका राजनीतिक करियर खत्म कर दिया है।

मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी से निकाला

रविवार को लखनऊ स्थित कार्यालय में पदाधिकारियों संग बैठक करने के बाद मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें मायावती ने जानकारी देते हुए कहा कि आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आकाश के ससुर अशोक ने पार्टी को नुकसान पहुंचाया। अशोक ने ही आकाश के राजनीतिक करियर को खराब कर दिया। अशोक के मंसूबे के चलते पार्टी के लिए आकाश बाधा बन रहे थे इसलिए पार्टी ने यह फैसला लिया और उन्हें उनके पदों से मुक्त कर दिया गया है।

आकाश की जगह अपने छोटे भाई को किया नियुक्त

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने बताया कि आकाश आनंद के स्थान पर पार्टी ने उनके छोटे भाई आनंद कुमार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर बनाया है। अब से वह पार्टी के सभी कार्य करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि पार्टी के कार्यों में उनके भाई आनंद कुमार का सहयोग करने की जिम्मेदारी रामजी गौतम को दी गई है। वह दिल्ली में रहकर आनंद कुमार के प्रमुख कार्य और पेपर वर्क का कार्य देखेंगे। रामजी गौतम राष्ट्रीय स्तर पर हर राज्यों में जाकर बसपा की प्रगति की रिपोर्ट लेंगे। साथ ही जनाधार भी बढ़ाने का कार्य करेंगे।

पीसी में मायावती ने भाजपा पर बोला हमला

बसपा प्रमुख मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। इस दौरान मायावती ने महाकुंभ का जिक्र किया और योगी सरकार पर अव्यवस्था और हादसा पर सवाल खड़े किए। मायावती ने कहा कि अगर महाकुंभ हादसा मुक्त होकर यूपी सरकार के दावे के अनुसार होता तो बेहतर होता। उन्होंने कहा कि सरकारी दावें और जमीनी हकीकक में काफी अंतर है।

Also Read : Himani Narwal Murder Case : सूटकेस में मिला हिमानी का शव, मां बोली- कांग्रेस से कोई नहीं आया देखने, जांच हो…

Exit mobile version