Site icon SHABD SANCHI

Mayawati Alliance INLD:मायावती ने बदली अपनी रणनीति, हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल से किया गठबंधन

Mayawati Alliance INLD:बसपा सुप्रीमो मायावती नें हरियाणा में अपनी राजनीति को साधने के लिए इंडियन नेशनल लोकदल के साथ गठबंधन कर लिया है. अभी हरियाणा में भाजपा , कांग्रेस और आमआदमी पार्टी के बीच मुख्य मुकाबला है. आपको बता दे कि मायावती वहां तीसरा मोर्चा बनाने की कोशिश में है. यह गठबंधन अपने आप में बेहद महत्वपूर्ण है.

हाल में हुए लोकसभा चुनाव में बसपा के खराब प्रदर्शन के बाद अब बसपा की रणनीति बदली बदली दिख रही है. गुरूवार को बसपा ने इंडियन नेशनल लोकदल के साथ गठबंधन किया है. अब बसपा अपनी राजनीति का विस्तार करती हुई दिख रही है और इसके लिए वह गठबंधन का सहारा ले रही है. हरियाणा में इनेलो के साथ सीटों का बटवारा भी हो गया है। इनेलो 53 और बसपा 37 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। यह गठबंधन अपने आप में बेहत महत्वपूर्ण है. क्योंकि यह गठबंधन ऐसे समय पर हुआ है जब बसपा अपना जनाधार लगातार खोटी जा रही है.

आकाश आनंद की अगुवाई वाली इस बसपा का बड़ा लक्ष्य यूपी 2027 का विधानसभा चुनाव है. आकाश पहले ही गठबंधन की ओर इशारा कर चुके थे. दरअसल, यूपी चुनाव 2022 के बाद से अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 में पीडीए यानी पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक का वोट पूरी तरह अपने पाले में कर लिया है. इससे सबसे ज्यादा नुकसान मायावती को हुआ। इसके बाद भी मायावती के दलित वोट बैंक पर पकड़ को खत्म करने में वे कामयाब नहीं रहे और यह वोट उनके साथ बना रहा। ऐसे में कांग्रेस के जरिए इंडिया गठबंधन में बसपा की एंट्री हो जाए तो अधिक आश्चर्य नहीं होना चाहिए।

आपको बता दे कि इससे पहले भी बसपा हरियाणा में गठबंधन कर चुकी है लेकिन यह बहुत सफल नहीं रहा.

मायावती नें ट्वीट कर दी जानकारी

आकाश आनंद का बयान

बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद नें बताया की बसपा सुप्रीमों मायावती और चौटाला के बीच सार्थक चर्चा हुई और उनकी पार्टी हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों में 37 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।

Exit mobile version