Site icon SHABD SANCHI

Kisse Kahaniya Episode 2: मौत के बाद कहाँ जाती है ‘आत्मा’?

Maut Ke Bad Atma Kahan Jati Hai, Garud Puran

Maut Ke Bad Atma Kahan Jati Hai, Garud Puran

Maut Ke Bad Atma Kahan Jati Hai, Garud Puran: मृत्यु जीवन का अटल सत्य है यानी जिसका जन्म हुआ है उसकी मृत्यु निश्चित है. पृथ्वी पर आए हर एक जीव को इस लोक को छोड़कर जाना पड़ता है. भगवान कृष्ण ने भी गीता उपदेश में आत्मा को लेकर कहा है कि, शरीर नश्वर होता है और आत्मा अमर होती है. यानी मृत्यु के बाद शरीर भले ही नष्ट हो जाता है लेकिन आत्मा जीवित रहती है. अब प्रश्न यह है कि यदि आत्मा जीवित रहती है तो मृत्यु के बाद आत्मा का क्या होता है? इसका जवाब आपको हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण और पवित्र ग्रंथ गरुड़ पुराण में मिलेगा.

Maut Ke Bad Atma Kahan Jati Hai

Exit mobile version