Site icon SHABD SANCHI

Mauritius: मॉरिशस में हिन्दू श्रद्धालुओं की मौत!

अफ्रीकी देश मॉरिशस में एक कार्यक्रम के दौरान आग लगने से 6 हिन्दुओं की मौत हो गयी.ये कार्यक्रम 8 मार्च को महाशिवरात्रि के पहले होने वाले उत्सव का था.भारतीय विदेश मंत्री S.Jaishankar ने इसपर दुःख जताया है.

मॉरिशस के पुलिस कमिश्नर अनिल कुमार दिप ने कहा कि ये लोग शिवरात्रि से पहले बांस और लकड़ी की गाड़ियों में हिन्दू देवताओं की मूर्ति लेकर ग्रैंड बेसिन झील तक पैदल जा रहे थे तभी खुले तार की वजह से गाड़ी में आग लग गयी जिससे इन लोगों की मौत हो गयी.  

मॉरिशस में हिन्दू धर्म बहुलता में 

मॉरिशस में हिन्दू धर्म 49 फ़ीसदी के करीब है.भारत और नेपाल के बाद मॉरिशस तीसरा ऐसा देश है जहाँ हिन्दुओं की जनसँख्या सबसे ज्यादा है.

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन मॉरिशस में थी छुट्टी  

अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मॉरिशस की सरकार नै हिन्दू समुदाय के लोगों के लिए 2 घण्टे की छुट्टी दी थी.

मॉरिशस के सांसद महेन्द गंगा प्रसाद  ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ करते हुए कहा था कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ही थे जो अयोध्या को पूरी दुनिया के सामने ला सकते थे और उन्होंने वो कर दिखाया है.उन्होंने इस मौके पर मॉरिशस के हिन्दू समुदाय की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया था. 

Exit mobile version