भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल में हिन्दु संगठन के लोगो ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी का पुतला दहन करके अपना आक्रोष व्यक्त किए है। बजरंग दल, विश्वहिन्दु परिषद आदि हिन्दु संगठन के लोगो ने रविवार को भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर मौलाना का पुतला लेकर पहुचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ पुतले पर जूते-चप्पल चलाकर उसकी माला पहनाई बल्कि पुतला भी दहन किए है।
कहा मौलान भड़काने का कर रहे काम
हिंदु संगठन के लोगो ने कहा कि मदनी जैसे लोग मुस्लिम युवाओं को ‘जुल्म, जन्नत और जिहाद’ जैसे नारों के नाम पर भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ कट्टरपंथी तत्व देश की न्याय व्यवस्था और राष्ट्रीय स्वाभिमान को आहत करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होने अपील किया है कि मुस्लिम समाज को भी समय रहते ऐसे कट्टरपंथी तत्वों से दूरी बनानी होगी। उनका आरोप है कि हलाल के नाम पर अवैध कमाई कर आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने की कोशिश की जाती है, लेकिन अब ऐसा संभव नहीं होगा। संगठन के लोगो ने इसे देश और हिंदू समाज के खिलाफ दिया गया बयान बताते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग किए है।
क्या है बयान
भोपाल में जमीयत उलेमा-ए-हिंद की गवर्निंग बॉडी की बैठक में शनिवार को मौलाना महमूद मदनी ने बोलते हुए कहा कि जब-जब जुल्म होगा, तब-तब जिहाद होगा और उनके इस बयान को लेकर विरोध तेज हो गया है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi

