Site icon SHABD SANCHI

 Maulana Shahabuddin Razvi: “हर मुस्लिम को CAA का स्वागत करना चाहिए” CAA को लेकर मौलाना ने कही बड़ी बात 

Maulana Shahabuddin Razvi on CAA

Maulana Shahabuddin Razvi on CAA

Maulana Shahabuddin Razvi on CAA: पूरे देश में नागरिकता संसोधन कानून के लागू होने के बाद एनडीए ने जहाँ इसका स्वागत किया है. वहीं, विपक्षी दलों द्वारा इस कानून का जम कर विरोध किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने इसे मुसलमानों के लिए खतरा करार किया है. हालाँकि, ऑल इंडिया मुस्लिम ज़मात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन ने क़ानून के पक्ष में बड़ा बयान दिया है. 

शहाबुद्दीन ने मुस्लिमों से की अपील

शहाबुद्दीन ने कानून का समर्थन करते हुए भारत के मुस्लिम नकरीकों से एक अपील भी की है. उन्होंने कहा है कि सीएए से भारतीय मुसलमानों की नागरिकता पर कोई असर नहीं पड़ने वाला। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, “ इस कानून को लेकर मुसलमान बहुत सारी गलतफहमियों का सिकार हैं। इस कानून का मुस्लिमों से कोई लेना-देना ही नहीं है। पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले गैर-मुसलमानों को नागरिकता देने वाला कोई कानून नहीं था। इन लोगों को धर्म के आधार पर अत्याचार का सामना करना पड़ा था।” 

शशि थरूर ने कानून को बताया गलत

हालाँकि, कांग्रेस के  बड़े नेता शशि थरूर ने कानों के बुनियादी ढाँचे पर सवाल खड़ा किया है. और कहा है देश को धार के आधार पर बाटना उचित नहीं है. भाजपा केवल अपने राजनितिक लोभ में इस क़ानून को पारित की है, क्योंकि सामने लोकसभा का चुनाव है. 

Also read: CAA के विरोध में उतरे साउथ के ये बड़े सुपरस्टार

“राजनितिक लोग फैलाते हैं गलत फेहमी”

वहीं, धार्मिक आधार पर बंटवारे अथवा मुस्लिमों के विरोध में क़ानून पारित करने के ऊपर बोलते हुए रिजवी ने कहा है कि इस कानों से देश के करोड़ों मुस्लिमों की नागरिकता पर कोई असर नहीं पड़ने वाला। यह कानून किसी भी मिस्लिम की नागरिकता नहीं छीनती। कुछ राजनितिक लोग ने हमलोगों के बीच गलतफहमियों को जन्म दिया है. हर मुस्लिम को CAA का स्वागत करना चाहिए , विरोध नहीं. 

Vist Our YouTube Channel: Shabd Sanchi

Exit mobile version