Mauganj’s daughter Shraddha Shukla won gold medal in National Kudo Karate: मऊगंज जिले की 13 वर्षीय प्रतिभाशाली छात्रा श्रद्धा शुक्ला ने गुजरात के सूरत में आयोजित राष्ट्रीय कूडो कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। हनुमना तहसील के बराँव शुक्ला गांव की रहने वाली श्रद्धा की इस बड़ी उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। श्रद्धा शुक्ला, जो रीवा के साई पब्लिक स्कूल, शार्दापुरम में सातवीं कक्षा की छात्रा हैं, ने कम उम्र में ही खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा साबित कर दी है।
इसे भी पढ़ें : SGMH Rewa के पीडियाट्रिक विभाग ने रचा इतिहास, नवजात और शिशु मृत्यु दर में भारी कमी लाकर प्रदेश में हासिल किया पहला स्थान!
बचपन से ही खेलकूद और ड्राइंग में गहरी रुचि
श्रद्धा को बचपन से ही खेलकूद और ड्राइंग में गहरी रुचि थी। उनकी इस रुचि को देखते हुए, पिता प्रद्युम्न शुक्ला ने उन्हें रीवा स्थित आयुष कराटे एकेडमी, सरदारपुरम में प्रशिक्षण दिलाया। कड़ी मेहनत और अनुशासन के दम पर, श्रद्धा ने पहले जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, और फिर इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीता। राज्य स्तरीय जीत के बाद, श्रद्धा ने सूरत में आयोजित राष्ट्रीय कूडो कराटे प्रतियोगिता में भाग लिया, जहां उन्होंने देशभर के प्रतिभागियों के बीच शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल कर मऊगंज का गौरव बढ़ाया।
भव्य स्वागत और सम्मान
स्वर्ण पदक जीतने के बाद शनिवार शाम जब श्रद्धा रीवा रेलवे स्टेशन पहुंचीं, तो परिजनों और शुभचिंतकों ने फूलों की माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। रविवार को जब वह अपने पैतृक गांव बराँव शुक्ला पहुंचीं, तो वहां भी समाजसेवियों और ग्रामीणों ने उनका जोरदार अभिनंदन किया। श्रद्धा के दादा बिहारी लाल शुक्ला ने इस सफलता पर खुशी जाहिर की।पिता प्रद्युम्न शुक्ला ने कहा कि बेटी ने अपनी मेहनत और अनुशासन के दम पर यह मुकाम हासिल किया है।
अगला लक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व
मीडिया से बातचीत में राष्ट्रीय चैंपियन श्रद्धा शुक्ला ने अपने अगले लक्ष्य के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि “मेरा अगला लक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक जीतना है।” श्रद्धा का यह आत्मविश्वास और समर्पण मऊगंज जिले के युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा है। उनकी इस सफलता ने यह साबित कर दिया है कि छोटे शहरों की प्रतिभाएं भी सही मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत से राष्ट्रीय मंच पर अपनी छाप छोड़ सकती हैं।
