Mauganj News: दादा की तेरहवीं के अगले दिन पोते ने की आत्महत्या, कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला शव

Crowd gathered outside a community health center in Mauganj after a youth suicide case

Grandson commits suicide in Mauganj on the next day of grandfather’s terahaveen: मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव में दादा की तेरहवीं के ठीक अगले दिन पोते ने आत्महत्या कर ली। 26 वर्षीय श्रीकांत मिश्रा का शव शनिवार देर शाम घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। शव का पोस्टमार्टम रविवार को किया गया।

पुलिस के अनुसार, श्रीकांत मिश्रा के दादा रामखेलावन मिश्रा का निधन 13 दिसंबर 2025 को हुआ था। उनकी तेरहवीं 26 दिसंबर को संपन्न हुई। अगले दिन 27 दिसंबर को घर में तेरहवीं के बाद बिखरा सामान समेटा जा रहा था। दोपहर करीब 2 बजे श्रीकांत ने घर के कामों में मदद की और फिर आराम करने के बहाने अपने कमरे में चले गए।

शाम को जब उनकी पत्नी बिन्नू कमरे में पहुंचीं तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। कई बार पुकारने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से झांककर देखा तो श्रीकांत छत के लोहे के हुक में चादर का फंदा लगाकर लटके हुए थे। परिजनों ने तुरंत दरवाजा तोड़ा और उन्हें नीचे उतारा, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

परिजनों ने बताया कि श्रीकांत सामान्य व्यवहार कर रहे थे और किसी तरह की मानसिक तनाव या समस्या की शिकायत नहीं की थी। आत्महत्या के पीछे का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। परिवार ने किसी प्रकार की शंका या संदेह से इनकार किया है।सूचना मिलते ही नईगढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मर्ग कायम कर मामले की जांच विवेचक पवन अवस्थी कर रहे हैं। इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है और परिवार सदमे में है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *