Mauganj Rojgar Mela: रोजगार मेले से 86 युवाओं को मिले रोजगार के अवसर

Mauganj Rojgar Mela

Mauganj Rojgar Mela News In Hindi | मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में मध्यप्रदेश संकल्प योजना (Madhya Pradesh Sankalp Yojana) के तहत शिक्षण संस्थाओं में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है।

मऊगंज कलेक्टर के मार्गदर्शन में सेठ रघुनाथ प्रसाद महाविद्यालय हनुमना (Seth Raghunath Prasad College Hanumana) में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया गया। इसमें 147 आवेदकों ने पंजीयन कराया।

मेले में शामिल 5 निजी कंपनियों ने इनमें से 86 युवाओं का चयन किया है। इस संबंध में उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने जानकारी दी कि रोजगार मेले में ग्रोफास्ट एग्रिटेक प्रा. लि. रीवा में 17, प्रगतिशील बायोटेक रीवा में 15, प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा में 22, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस में 18 तथा बोनटन टेक्नोमेक फर्नीचर प्रा. लि. इंदौर में 14 युवाओं का चयन किया गया है।

रोजगार मेले के सफल आयोजन में सेठ रघुनाथ प्रसाद महाविद्यालय हनुमना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने समन्वय से प्रयास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *