Mauganj police station premises filled with rain water: मऊगंज में लगातार बारिश के कारण पुलिस थाना परिसर जलमग्न हो गया है। बारिश के चलते थाना परिसर में घुटनों तक पानी भर गया, जिससे वहां रखे सैकड़ों जब्त वाहन आधे डूब गए। थाना प्रभारी राजेश पटेल ने नगर परिषद के सीएमओ महेश पटेल को स्थिति से अवगत कराया। सीएमओ ने मौके का जायजा लिया और कर्मचारियों को तुरंत पानी निकासी के निर्देश दिए।
जलभराव की समस्या के पीछे कई कारण सामने आए हैं। नगर परिषद ने भले ही नालियों का निर्माण किया, लेकिन उनकी नियमित सफाई न होने से वे जाम हो गई हैं। इसके अलावा, सड़क निर्माण के लिए खुदाई कर रही सोहगौरा कंस्ट्रक्शन कंपनी के कारण कई नालियां टूट गई हैं, जिससे पानी की निकासी बाधित हुई। परिणामस्वरूप, थाना परिसर और आसपास का क्षेत्र जलमग्न हो गया।
मऊगंज थाना परिसर में भरा बारिश का पानी, जब्त वाहन डूबे

Mauganj