Site icon SHABD SANCHI

Mauganj News: गांजा छिपाने के लिए कार में बनाया था विशेष तहखाना, फिर भी पुलिस को नहीं दे पाए चकमा

Mauganj police recovered consignment of ganja

Mauganj police recovered consignment of ganja

Mauganj police recovered consignment of ganja: मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले की पुलिस ने तस्करों द्वारा उड़ीसा से कार के बोनट में छिपाकर लाई जाई जा रही गांजा की खेप को वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। बताया गया कि मऊगंज पुलिस रात में कस्बे में वाहन चेकिंग कर रही थी इसी दौरान संदेह होने पर एक कार को रोका गया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो नंबर प्लेट में गड़बड़ी मिली। संदेह होने पर पुलिस ने कार का बोनट खोला जहां गांजा छिपाने के लिए विशेष तहखाना तैयार किया गया था। जिसमें करीब 9 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया।

पुलिस ने कार सवार नरेश वर्मा पिता मोहन लाल वर्मा निवासी नयापुरा महोबा यूपी व विपिन पांडे पिता गायत्री प्रसाद पांडे निवासी राजापुर चोबरा प्रयागराज को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने उड़ीसा से गांजा लोड किया था और वह इसे प्रयागराज लेकर जा रहे थे। एक अन्य आरोपी कार में सवार था जो चेकिंग के दौरान चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस आरोपियों से अन्य तस्करों और उनके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है।

Exit mobile version