Site icon SHABD SANCHI

मऊगंज में हिंदू – मुस्लिम के बीच पत्थरबाज़ी ! बीजेपी विधायक नज़रबंद

Mauganj Me Hindu Muslim Vidad: मंगलवार, 19 नवंबर को मऊगंज में खूब बवाल मचा (Mauganj Me Pattharbazi). हिन्दू और मुस्लिम पक्ष के बीच लाठी – डंडे भी चले और खूब पत्थरबाज़ी हुई. इस दौरान हिंसा भड़काने के आरोप में मऊगंज से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल (Mauganj Vidhayak Pradeep Patel) को नज़र बंद भी कर लिया गया लेकिन, इसके बाद भी बवाल थमा नहीं और पत्थरबाज़ी का सिलसिला जारी रहा. इस दौरान मुस्लिम पक्ष के द्वारा आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया गया. (Mauganj Me Hindu Muslim Zameen Vidad) ऐसा दावा भी किया गया कि इस दौरान मुस्लिम पक्ष के द्वारा विरोध में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे (Mauganj Me Pakistan Zindabad) में भी लगाए। और ये भी कहा जा रहा है कि मुस्लिम पक्ष की तरफ से किया गया ये हमला प्री प्लांड था.

मऊगंज में मंदिर की जमीन को लेकर पत्थरबाज़ी

Mauganj Me Hindu Muslim ke Beech Pattharbazi: दरअसल ये पूरा विवाद मऊगंज में स्थापित महादेवन मंदिर (Mahadevan mandir Mauganj) से जुड़ा हुआ है. शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले देवरा गांव में मौजूद महादेवन मंदिर की जमीन में कई सालों से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ (Muslim Atikraman Mauganj) है. मंदिर के नाम 9 एकड़ जमीन है जिसपर लोगों ने अवैध तरीके से घर बनाए हुए हैं और यही कुछ के पीएम आवास भी हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार मंदिर की 90 फीसदी जमीन पर मुसलमानों ने कब्जा कर यहां 90 से ज़्यादा घर बनाए हुए हैं, यहां कुछ साकेत परिवार भी रहते हैं. क्षेत्रीय लोग वर्षों से मंदिर की जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग कर रहे थे, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी से जुड़े लोगों ने धरना भी दिया था जो कुछ दिन चला और बाद में बंद हो गया, मगर बीते 4 – 5 दिनों से प्रदर्शनकारी फिर से धरने पर बैठ गए, इस प्रदर्शन का नेतृत्व हिन्दू नेता संतोष तिवारी कर रहे थे.

मऊगंज में हिन्दू मुस्लिम के बीच विवाद

प्रशासन ने उन्हें अतिक्रमण हटाने का आश्वाशन भी दिया मगर जब दो दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो बीजेपी के जुड़े लोग JCB लेकर आ गए. हासिल जानकारी के अनुसार मंगलवार को इस प्रदर्शन में मऊगंज के विधायक प्रदीप पटेल भी शामिल हो गए जो हाल ही में झारखण्ड विधानसभा की कैम्पेनिंग कर वापस लौटे थे. उन्होंने कहा कि – अब प्रशासन की बातों पर कोई भरोसा नहीं है, हमें खुद ही अतिक्रमण हटाना पड़ेगा । अब हिन्दू समाज के सब्र का बांध टूट गया है।

मऊगंज में पत्थरबाज़ी

Mauganj Me Pattharbazi: विधायक के शामिल होने के बाद प्रदर्शनकारियों के हौसले और बुलंद हो गए और धरना देने वाले लोगों ने मंदिर से सटे हुए अतिक्रमण को खुद ही गिराना शुरू कर दिया। हालांकि JCB का इस्तेमाल होने की नौबत आती, इससे पहले ही बड़ी तादात में मुस्लिम पक्ष के लोगों ने पत्थरबाज़ी और बोतलें फेंकनी शुरू कर दी. बताया गया कि मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारीयों और पुलिस के सामने ही पत्थरबाजों ने धावा बोल और उनके खौफ से पूरा प्रशासनिक अमला भाग खड़ा हुआ.

मऊगंज विवाद के विडीओ सामने आए

Mauganj Pattharbazi Video: मऊगंज से कुछ विडिओस भी सामने आए हैं जिसमे मुस्लिम पक्ष की तरह से नाराए तकदीर , अल्लाह हु अकबर के नारे लगाए जा रहे हैं . छोटे बच्चों से लेकर बुर्जग और महिलाऐं भी हाथ में पत्थर और डंडे लेकर खड़े हुए हैं और बाउंड्री के इस तरफ पुलिस खड़ी हुई है.

बताया गया है कि मंदिर की जमीन पर बनी बाउंड्री के कुछ जर्जर हिस्से से ही कुछ ईंटे गिराई गईं जिसके बाद भारी संख्या में पत्थरबाज पहुंच गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऐसा लग रहा था जैसे कि मुस्लिम पक्ष हिंसा करने के लिए पहले ही तैयारी किए हुए बैठा था जबकि मंदिर के अतिक्रमण के खिलाफ धरना दे रहे लोग शांतिपूर्ण तरीके से अतिक्रमण को हटाने की मांग कर रहे थे. लेकिन इस बीच जब विधायक का आना हुआ तो कुछ लोगों ने अतिक्रमण के हिस्से में आने वाली बाउंड्री के कुछ ईंट गिरा दिए जिसके बाद जो बवाल मचा कि संभाले नहीं संभला। पुलिस भीड़ को तितर बितर करने के लिए गई थी लेकिन जैसे ही पत्थरबाज़ी शुरू हुई तो सब अपनी – अपनी जान बचाने के लिए इधर – उधर भागने लगे.

इस घटना के बाद बढ़ते विवाद को देखते हुए, पुलिस ने भाजपा विधायक प्रदीप पटेल को जबरन वज्र वाहन में बैठाकर मौके से दूर भेज दिया, पता चला है कि उन्हें नज़रबंद किया गया है। हालांकि विधायक के नज़रबंद होने के बाद भी दोनों पक्षों के बीच पत्तरबाज़ी और धार्मिक नारेबाजी का सिलसिला जारी रहा. इस दौरान कई लोग घायल भी हुए हैं जिन्हे उपचार के लिए मऊगंज असताल भेजा गया है.

बता दें कि मऊगंज में हालात पर काबू पाने के लिए रीवा जिले से भी पुलिस दल भेजा गया है साथ ही DIG अन्य पुलिस अफसरों के साथ घटना वाली जगह पर गए हुए हैं. हासिल जानकरी के अनुसार मुस्लिम पक्ष मंदिर की 9 एकड़ जमीन को अपनी पैतृक जमीन बताता है, अपना हक़ जताने के लिए इन्होने जबलपुर हाईकोर्ट में पिटीशन भी दायर की है जिसकी पेशी बुधवार 20 नवंबर को होनी भी है. कोर्ट में जमीन विवाद को लेकर बहस शूर होती इससे पहले ही विवाद हो गया. शब्द सांची इस मामले से जुडी अहम जानकारियां आपतक पहुह्ह्चाने का काम करता रहेगा फिलाहल के लिए इतना ही धन्यवाद

Exit mobile version